पंजाब में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी करवाई कर रही है। इसके अंतर्गत जालंधर नशे के विरुद्ध एडीजीपी (ADGP) राम सिंह के साथ कमिश्नरेट पुलिस ने नशे को लेकर 13 लोकेशन भी वेरीफाई किए गए थे।
नशा के कारोबार को रोकने के लिए इन लोकेशन में उन्होंने भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ सर्च अभियान भी चलाया गया है। मामले की जानकारी देते हुए एडीजीपी राम सिंह ने बताया कि आज हुई कार्रवाई में उन्हें काफी सफलता मिली है।
इस मुहिम के अंतर्गत मिली नसे की खेप का पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देंगी। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ चलाई गई इस मुहिम में क्राइम के वारदातों के ग्राफ में भी बहुत वारदात आई है। नशे को लेकर मिली गुप्त सूचना के मुताबिक ही उनकी टीम के द्वारा कार्रवाई हो रही है। इसके अलावा नशे छोड़ने वालों के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। उनके परिवार के साथ संपर्क किया जा रहा है जिसके बाद उनको नशा छुड़वाने के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। इसके बाद उनका उपचार भी किया जा रहा है।

लगातार चल रहा अभियान
आपको बता दें कि पंजाब के अन्य जिलों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस फोर्स बड़ी सांख्य में इस अभियान में जुटी है। सार्चिक के साथ ही नशा तस्करों के घरों पर जेसीबी चलवाने का भी अभियान बीच में किया गया था।
- खंडवा में मंत्री विजय शाह का पुतला दहन: कांग्रेसियों-एसडीएम में तीखी नोंकझोंक, फायर ब्रिगेड से पानी डालने के दिए आदेश, कार्यकर्ताओं ने पाइप छीनकर SDM की तरफ मोड़ा
- इंदौर में नकली नोट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार: 500 के 45 नोट-प्रिंटर जब्त, सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर सीखा था
- नाबालिग गैंगरेप पर नवीन पटनायक का बड़ा बयान, ओडिशा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
- ‘कोई’ महात्मा शब्द अपने लिए बचाकर तो नहीं रखना चाहता? मनरेगा का नाम बदलने को लेकर अखिलेश का BJP पर निशाना, कहा- योजना खत्म करना चाहती है भाजपा
- CG Crime : फर्जी IT अधिकारी बनकर छापेमारी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार, 200 करोड़ रखे होने की सूचना पर डॉक्टर के घर मारा था छापा



