दिल्ली. लोकसभा चुनाव से पहले अचानक लॉन्च हुए नमो टीवी चैनल को लेकर चुनाव आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जवाब मांगा है।

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने नमो टीवी को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की थी। नमो टीवी 24 घंटे का चैनल बताया जा रहा है जिस पर 31 मार्च से शुरू हुए प्रधानमंत्री के चुनावी कार्यक्रमों को दिखाया जा रहा है। इस पर प्रधानमंत्री की रैलियों का सीधा प्रसारण भी किया जाता है।

चुनाव आयोग ने दूरदर्शन से भी जवाब मांगा है कि 31 मार्च को प्रधानमंत्री का घंटे भर लंबा ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण क्यों किया गया।