कुमार इंदर, जबलपुर। सेंट्रल जेल से छूटने के चंद घंटों बाद बालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे फिर किसानों के बीच पहुंचे। उन्होंने जबलपुर में धान खरीदी में भारी घपलेबाजी का आरोप लगाया। पूर्व सांसद ने कहा कि अब तक हुई 30 लाख क्विंटल धान की खरीदी में 3 करोड़ का घोटाला किया गया है। साथ ही जबलपुर के अलावा बालाघाट, कटनी, छतरपुर, दमोह, सागर, पन्ना सहित अन्य जिलों में धान खरीदी में भारी घपलेबाजी का आरोप लगाया है।
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने प्रदेश में हो रही धान खरीदी में हो रहे घोटाले की S.I.T. या C.B.I. से जांच कराने की मांग की है। साथ ही सरकार के संरक्षण में धान खरीदी में बड़े माफिया के शामिल होने का आरोप लगाया है। वहीं जांच न होने की स्थिति में अदालत का दरवाजा खटखटाने का ऐलान किया।
बता दें कि बालाघाट के धान खरीदी केंद्र के प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर से मारपीट के आरोप में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे जेल भेजे गए थे। 27 दिसंबर को बालाघाट जिले के लालबर्रा तहसील के धपेरा मोहगांव खरीदी केंद्र में मारपीट के आरोप में उनकी गिरफ्तारी हुई थी। 12 दिनों तक जेल में रहने के बाद कल जबलपुर के केंद्रीय जेल से जमानत पर रिहा हुए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक