प्रयागराज. यूपी में बड़े पैमाने पर जजों के ट्रांसफर हुआ है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर 582 जजों का ट्रांसफर किया गया है. जारी अधिसूचना के मुताबिक, 236 अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के ट्रांसफर किया गया है. जिसकी अधिसूचना HC रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती ने जारी की है.

इसे भी पढ़ें- सौरभ के ‘कातिलों’ को तोहफाः मुस्कान और साहिल से मिले भाजपा सांसद अरुण गोविल, दोनों को गिफ्ट की ये चीज…

इसके अलावा 207 सिविल जज (सीनियर डिवीजन) का ट्रांसफर किया गया है. ट्रांसफर की अधिसूचना में 139 सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भी शामिल हैं. तबादलों की लिस्ट में बरेली में तैनात जज रवि कुमार दिवाकर का नाम भी शामिल है. जज रवि कुमार दिवाकर ने वाराणसी के ज्ञानवापी केस में फैसला सुनाया था.

देखें ट्रांसफर लिस्ट-