पंजाब के लुधियाना से बड़ी विचलित करने वाली खबर सामने है जिसमें भारी मात्रा में एक व्यक्ति गौ मांस का धंधा करते हुए पकड़ा है। उसके पास से करीब 3 क्विंटल गौ मांस पकड़ा गया है जिसकी वह बिक्री करता था। आरोपी गौमास की घर पर ही कटाई करता था और फिर मास की पैकिंग करके दुकानों और ग्राहकों के घरों पर सप्लाई करता था।
पुलिस को सर्चिंग के दौरान इसकी गोपनीय जानकारी मिली जिसे जानने के बाद आरोपी की पहचान मोहम्मद मंजूर निवासी मोहल्ला शिमला कालोनी,काकोवाल रोड के रूप में हुई है।
बता दे कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहम्मद मंजूर अपने घर पर गौमास की कटाई करके उसका मास पैक करता है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को उसके टैंपो सहित चैकिंग के लिए रोका तो आरोपी के टैंपों से करीब 3 कविंटल गौमास बरामद हुआ। मौके पर ही मोहम्मद मंजूर को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला दर्ज, हुआ आरोपी के खिलाफ
पुलिस इस मामले की जांच कर आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसके साथ और कितने लोग इस काम में शामिल है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना जोधेवाल में मामला दर्ज किया है। अनुमान है कि इस आरोपी के साथ और कई लोग इस धंधे में उसका साथ दे रहे थे।
- सीएम योगी ने आवास पर फहराया राष्ट्र ध्वज, कहा- भारत के संविधान का असली संरक्षक अगर कोई है तो भारत का नागरिक है
- सेल्फी और वीडियो बनाना पड़ा महंगा: दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, रिहर्सल में बाधा डालने का आरोप
- 77वां गणतंत्र दिवस : राज्यपाल रमेन डेका ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में फहराया झंडा, परेड की ली सलामी
- सीएम डॉ मोहन ने उज्जैन में फहराया राष्ट्रीय ध्वज: परेड की ली सलामी, देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई
- IND vs NZ 3rd T20I: अभिषेक शर्मा ने T20I में बना डाला सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, रिकॉर्डबुक में मचाई खलबली, सालों तक रहेगा अमर




