पंजाब के लुधियाना से बड़ी विचलित करने वाली खबर सामने है जिसमें भारी मात्रा में एक व्यक्ति गौ मांस का धंधा करते हुए पकड़ा है। उसके पास से करीब 3 क्विंटल गौ मांस पकड़ा गया है जिसकी वह बिक्री करता था। आरोपी गौमास की घर पर ही कटाई करता था और फिर मास की पैकिंग करके दुकानों और ग्राहकों के घरों पर सप्लाई करता था।
पुलिस को सर्चिंग के दौरान इसकी गोपनीय जानकारी मिली जिसे जानने के बाद आरोपी की पहचान मोहम्मद मंजूर निवासी मोहल्ला शिमला कालोनी,काकोवाल रोड के रूप में हुई है।
बता दे कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहम्मद मंजूर अपने घर पर गौमास की कटाई करके उसका मास पैक करता है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को उसके टैंपो सहित चैकिंग के लिए रोका तो आरोपी के टैंपों से करीब 3 कविंटल गौमास बरामद हुआ। मौके पर ही मोहम्मद मंजूर को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला दर्ज, हुआ आरोपी के खिलाफ
पुलिस इस मामले की जांच कर आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसके साथ और कितने लोग इस काम में शामिल है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना जोधेवाल में मामला दर्ज किया है। अनुमान है कि इस आरोपी के साथ और कई लोग इस धंधे में उसका साथ दे रहे थे।
- घर में घुसकर छोटे बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट, पुलिस से शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई, जान बचाकर रायपुर पहुंचा पीड़ित परिवार, कलेक्टर-एसपी से लगाई मदद की गुहार
- हनुमान जन्मोत्सव पर दंदरौआ धाम में लगेगा मेला: मंत्री राकेश शुक्ला करेंगे शुभारंभ, एक महीने के मेले में कई पुराने खेलों का भी होगा आयोजन
- यूपी के किसानों की बल्ले-बल्ले ! अब घर बैठे बेच सकेंगे फसल, एक क्लिक में जाने सारे डिटेल्स
- ‘क्षेत्र के विकास के लिए…’ 72 घंटे बाद समाधि से बाहर निकले ब्रह्मचारी मानसिंह, कहा- 10 मिनट तक धरती पर रहता है प्राण, फिर…
- निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग की सूची पर फूटा गुस्सा, भाजपा नेता ने उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी लेने से किया इंकार