भुवनेश्वर : पुलिस ने वीर सुरेन्द्र साईं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (VSSUT) की छात्रा चिन्मयी प्रियदर्शिनी साहू की मौत की नए सिरे से जांच शुरू की है और घटना के सिलसिले में उसके पुरुष मित्र प्रीतिमन दे को गिरफ्तार किया है। चिन्मयी 29 फरवरी, 2023 को संबलपुर में हीराकूद बांध के पावर चैनल में मृत पाई गई थी।
कालाहांडी जिले के मदनपुर की रहने वाली बीटेक की छात्रा 28 फरवरी, 2023 को संस्थान के दीक्षांत समारोह के दौरान डिग्री प्रमाण पत्र लेने के लिए संबलपुर के बुर्ला स्थित VSSUT गई थी। दीक्षांत समारोह के बाद शाम को चिन्मयी अपने एक दोस्त के साथ हीराकुद बांध के पावर चैनल पुल पर गई थी।
वह पावर चैनल में गिरने के बाद लापता हो गई। अगले दिन उसका शव पावर चैनल से बरामद किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने चिन्मयी के दोस्तों प्रीतिमन दे और मानस टुडू को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। चिन्मयी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया था कि उसकी मौत डूबने से हुई थी। उसके डायटम टेस्ट से भी पुष्टि हुई कि उसकी मौत डूबने से हुई थी।
पुलिस ने तब निष्कर्ष निकाला था कि यह घटना आत्महत्या का मामला था। हालांकि, मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है।

चिन्मयी के परिवार ने मौत के मामले की नए सिरे से जांच की मांग करते हुए उड़ीसा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। उच्च न्यायालय ने पुलिस को मामले की फिर से जांच करने का निर्देश दिया।
- कौन है दानिश, जिसके करीब रहकर यूट्यूबर ज्योति ने की देश से गद्दारी ? आतंकी हमले से पहले पहलगाम भी गई थी
- Bihar News: राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आरसीपी सिंह पर बोला हमला, कहा- ‘लोग ऐसे ही इधर से उधर करते रहेंगे, भटकते रहेंगे’
- Jyoti Malhotra Spying Case: ओडिशा की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति ने भी किया था पाकिस्तान दौरा, जांच एजेंसियों की पूछताछ जारी…
- टीकाकरण के बाद बच्ची को रिएक्शन, पूरे शरीर में हुए फोड़े, शिकायत पर अब तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच
- Delhi Police: बांग्लादेशी महिलाओं का सोशल मीडिया वाला ‘प्यार’, 3 महिलाएं गिरफ्तार, जानें पूरा मामला