शिवा यादव, सुकमा. नक्सल विरोधी अभियान का नतीजा है कि जवानों को एक के बाद एक बड़ी सफलता मिल रही है. शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बटेर गांव के एक महिला, दो स्थाई समेत 5 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. मामला कोंटा थाने क्षेत्र का है.

पांचों नक्सलियों ने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चंद्रेश ठाकुर, थाना प्रभारी शरद सिंह, उप निरीक्षक शिवानंद सिंह के समक्ष सरेंडर किया है. सरेंडर किए गए नक्सली अपहरण करने, पुलिस जवानों पर फायरिंग करने जैसे कई बड़ी वारतादों को अंजाम दे चुके है.

बता दें कि इससे पहले आज ही दंतेवाड़ा में 1 महिला समेत 3 इनामी नक्सली ने दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव के सामने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली नक्सलियों के संगठन में कई वर्षों से जुड़कर बड़ी वारदातों को अंजाम दिया करते थे.