अजय शास्त्री/बेगूसराय: जिले में अवैध तरीके से क्लीनिक चलाने वालों पर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर जिला प्रशासन के द्वारा अवैध तरीके से निजी क्लीनिक चलाने वाले पर कार्रवाई की गई है. जिसमें कई निजी क्लीनिक को सील कर दिया गया है. दरअसल, तेघरा थाना क्षेत्र के तेघड़ा बाजार में अवैध रूप से बगैर उपयुक्त संसाधन एवं चिकित्सक के चल रहे 3 निजी क्लिनिक एवं एक अल्ट्रासाउंड केंद्र को डीएम बेगूसराय तुषार सिंगला के निर्देश पर तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में बीडीओ तेघड़ा राकेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामकृष्ण सिंह एवं थानाध्यक्ष तेघड़ा अमलेश कुमार की उपस्थिति में सील कर दिया गया.
कार्रवाई से मचा हड़कंप
इस कार्रवाई से जहां एक ओर तेघड़ा अनुमंडल के निजी क्लिनिक संचालक में हड़कंप मचा है. वहीं, लोगों के बीच इस कार्रवाई की सकारात्मक चर्चाएं हो रही हैं. छापेमारी के दौरान तेघड़ा अनुमंडल मुख्यालय के सामने कई माह से संचालित आरोग्यम उपचार केंद्र, उज्ज्वल जीवन हॉस्पिटल एवं शाहिद अकबरी उर्फ मिस्टर द्वारा संचालित क्लिनिक को सील किया गया. वहीं, प्रिंस मेडिकल दुकान को भी बंद कराया गया. एसडीओ ने फोन पर ड्रग्स इंस्पेक्टर को बुलाकर जांच का आदेश दिया. वहीं, भारतीय स्टेट बैंक तेघड़ा के सामने संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र की भी जांच की गई. जांच के दौरान अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर को भी सील कर दिया गया.
नहीं बख्शे जाएंगे संचालक
वहीं, इस दौरान 3 निजी क्लिनिक एवं अल्ट्रासाउंड केंद्र पर कार्यरत कर्मी भी नियामक के विपरीत पाए गए. इस दौरान एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि तेघड़ा अनुमंडल में सरकार और प्रशासन द्वारा निर्गत नियमावली के विपरीत कई निजी अस्पताल, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे एवं जांच घर चलाए जाने की सूचना है. इस क्रम में देखा गया है कि कई मरीज उचित चिकित्सा एवं गलत जांच रिपोर्ट के कारण मरीज गलत इलाज के शिकार हो जाते हैं. डीएम के निर्देश पर क्षेत्रवार कार्रवाई की जाएगी. गलत तरीके से क्लिनिक व अन्य जांच केंद्र चलाने वाले संचालक बख्शे नहीं जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ बिल, एनडीए हुआ एकजुट
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें