कुंदन कुमार/पटना: बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि नीतीश कुमार ने वक्फ संशोधन बिल पर भाजपा के साथ खड़े होकर स्पष्ट कर दिया है कि उनकी नीतियां सत्ता और स्वार्थ के लिए है और वह किसी हद तक भाजपा के साथ जा सकते हैं, जबकि स्वयं वह कहा करते थे कि मिट्टी में मिल जाऊंगा, लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा.
‘नीतियों का विरोध किया’
आज वह भाजपा के साथ खड़े भी हैं और उनकी नीतियों का समर्थन भी कर रहे हैं, जबकि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने सामने से खड़े होकर सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ मजबूत संकल्पों से उनकी नीतियों का विरोध किया, बल्कि देश के अंदर गंगा जमुनी संस्कृति भाई चारगी की मजबूती के लिए कार्य किया.
‘भाजपा के विचारों के साथ खड़ी है’
वहीं, भाजपा की नीतियों के खिलाफ खड़े होकर उनकी नीतियों का विरोध किया, जो सेक्युलर होते हैं, वह कैरेक्टर से भी सेक्युलर होते हैं और जो सत्ता के लिए स्वार्थ के लिए किसी हद तक समझौता कर ले वह सेक्युलर हो ही नहीं सकता है. इस तरह के अवसरवादिता राजनीति की पोल खोल चुकी है और जनता दल यू अब भाजपा के विचारों के साथ खड़ी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अवैध तरीके से क्लीनिक चलाने वालों पर जिला प्रशासन का चला डंडा, कई निजी क्लीनिक को किया गया सील
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें