मुरादाबाद. जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि 2 युवतियों की मौत हो गई. वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- सौरभ के ‘हत्यारों’ का ये कैसा रूप! कातिल मुस्कान ने जेल में जमकर किया डांस, सनकी साहिल को…
बता दें कि घटना मूंढापांडे क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे के जीरो प्वाइंट पर उस वक्त घटी, जब 4 दोस्त नैनीताल से वापस हरियाणा जा रहे थे. इसी दौरान दिल्ली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को ठोकर मार दी. इस दौरान कार ट्रक में ही फंस गई और 50 मीटर तक ट्रक घसीटते ले गया.
इसे भी पढ़ें- योगी’राज’ में जंगलराज! जीरो टॉलरेंस नीति की उड़ रही धज्जियां, हर रोज बेटियों को नोच रहे ‘इंसानी भेड़िए’, 4 साल को दरिंदे ने बनाया हवस का शिकार
हादसा इतना भयानक था कि चारों कार ही फंस गए. हादसा होता देख लोग मौके पर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने कार में फंसे दोनों युवकों को जैसे-तैसे बाहर निकाला. इस दौरान कार में आग लग गई और दोनों युवतियां कार में ही फंसी रह गई. जिसके बाद लोगों ने आग बुझाकर दोनों युवतियों को भी बाहर निकाला. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सिमरन और शिवानी को को मृत घोषित कर दिया. राहुल और संजू का इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार का सिस्टम सुस्त! योजना नहीं आराम फरमा रहे थे जिम्मेदार, सड़कों विकास के लिए आया हुआ 6500 करोड़ किया सरेंडर
पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें