Rajasthan News: राजस्थान में एक बार फिर बड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने IAS, IPS, RAS और RPS अधिकारियों के तबादलों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। इसके तहत एक विस्तृत सूची तैयार की जा रही है, जिसमें पुलिस प्रशासन के कई अहम पदों पर बदलाव की संभावना जताई जा रही है।

जल्द जारी हो सकती है तबादलों की सूची
राज्य में जल्द ही बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादलों की घोषणा हो सकती है। जानकारी के अनुसार, सरकार ने IAS और IPS अधिकारियों के ट्रांसफर पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है, जबकि RAS और RPS अधिकारियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट के आधार पर उनकी अदला-बदली पर फैसला लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री स्तर पर इन तबादलों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
सभी विभागों से लिए जा रहे हैं इनपुट
प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सरकार ने विभिन्न विभागों से इनपुट लेना शुरू कर दिया है। RPS अधिकारियों की एक साल की परफॉर्मेंस रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि इस बार कलेक्टर, एसपी, एडिशनल एसपी सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर बैठे अधिकारियों का स्थानांतरण संभावित है।
बजट के बाद भी हुए थे तबादले
गौरतलब है कि भजनलाल सरकार ने पिछली बार भी बजट पेश होने के बाद अधिकारियों के तबादले का निर्णय लिया था। इसके तहत पुलिस और प्रशासनिक विभागों में बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए थे। अब माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग सहित अन्य अहम विभागों में भी अधिकारियों के स्थानांतरण पर फैसला लिया जा सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- राजस्व मंत्री के गृह क्षेत्र में खाद की किल्लत: सुबह 4 बजे लाइन में खड़ी हैं महिलाएं, फिर भी नहीं मिला, किसानों में आक्रोश
- ‘बिहार को अब 𝐑𝐞𝐬𝐮𝐥𝐭-𝐑𝐞𝐬𝐩𝐞𝐜𝐭 और 𝐑𝐢𝐬𝐞 चाहिए’, दूसरे चरण के लिए जारी वोटिंग के बीच तेजस्वी का बड़ा बयान
- दिल्ली धमाके के बाद डरा पाकिस्तान, सेना को अलर्ट मोड पर रखा, पाकिस्तानी वायुसेना के फाइटर जेट्स राजस्थान बॉर्डर पर गश्त कर रहे
- अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर ट्रंप ने दिए टैरिफ घटाने के संकेत, बोले- हमसे फिर प्यार हो जाएगा, हम एक अच्छी डील के करीब
- Bihar Election 2025 Phase 2 Voting :कई जगहों पर EVM खराब, जमुई के चकाई में बूथ 334 पर नहीं शुरू हुआ मतदान, शाहनवाज हुसैन ने डाला वोट
