Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में बाल सुधार गृह से 10 नाबालिगों के फरार होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। ये सभी रात करीब 1 बजे छत पर लगे लोहे की जाल तोड़कर एक-एक कर भाग निकले। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल चारों ओर नाकाबंदी की। कार्रवाई के दौरान 5 नाबालिगों को पकड़ लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।

कैसे हुआ फरार होने का प्लान?
धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र में बाड़ी रोड स्थित बाल सुधार गृह में कई आपराधिक मामलों में पकड़े गए नाबालिग रखे गए थे। बुधवार रात 1 बजे के आसपास, 10 नाबालिगों ने मिलकर छत पर लगी लोहे की जाल को तोड़ा और वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने 5 को पकड़ा, बाकी की तलाश जारी
बाल सुधार गृह से फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। चारों ओर नाकाबंदी की गई, जिसके बाद पांच नाबालिगों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए नाबालिगों से पूछताछ जारी है, जबकि अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
सदर थाना प्रभारी शैतान सिंह के अनुसार, फरार हुए सभी नाबालिग गंभीर अपराधों, खासकर दुष्कर्म जैसे मामलों में डिटेन किए गए थे। इससे पहले जनवरी में भी पांच नाबालिग इसी तरह छत के रास्ते फरार हुए थे, जिन्हें बाद में पुलिस ने पकड़ लिया था।
पढ़ें ये खबरें
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया