Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में बाल सुधार गृह से 10 नाबालिगों के फरार होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। ये सभी रात करीब 1 बजे छत पर लगे लोहे की जाल तोड़कर एक-एक कर भाग निकले। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल चारों ओर नाकाबंदी की। कार्रवाई के दौरान 5 नाबालिगों को पकड़ लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।

कैसे हुआ फरार होने का प्लान?
धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र में बाड़ी रोड स्थित बाल सुधार गृह में कई आपराधिक मामलों में पकड़े गए नाबालिग रखे गए थे। बुधवार रात 1 बजे के आसपास, 10 नाबालिगों ने मिलकर छत पर लगी लोहे की जाल को तोड़ा और वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने 5 को पकड़ा, बाकी की तलाश जारी
बाल सुधार गृह से फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। चारों ओर नाकाबंदी की गई, जिसके बाद पांच नाबालिगों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए नाबालिगों से पूछताछ जारी है, जबकि अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
सदर थाना प्रभारी शैतान सिंह के अनुसार, फरार हुए सभी नाबालिग गंभीर अपराधों, खासकर दुष्कर्म जैसे मामलों में डिटेन किए गए थे। इससे पहले जनवरी में भी पांच नाबालिग इसी तरह छत के रास्ते फरार हुए थे, जिन्हें बाद में पुलिस ने पकड़ लिया था।
पढ़ें ये खबरें
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 9 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- Bihar Morning News : कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस, जदयू कार्यालय में बैठक, पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास का जयंती समारोह, राजद कार्यालय में संगठन की बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- पश्चिम बंगाल: जान से मारने की धमकी भरा ईमेल राज्यपाल को मिली, BJP बोली- मुख्यमंत्री फाइलें छीनने में व्यस्त
- 9 जनवरी महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर के मस्तक पर चंद्र अर्पित कर भांग-ड्रायफ्रूट से श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जंबूरी परिषद विवाद पर दिया बड़ा बयान, कहा- मुझे हटाए बिना अध्यक्ष की घोषणा वैधानिक नहीं

