Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में बाल सुधार गृह से 10 नाबालिगों के फरार होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। ये सभी रात करीब 1 बजे छत पर लगे लोहे की जाल तोड़कर एक-एक कर भाग निकले। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल चारों ओर नाकाबंदी की। कार्रवाई के दौरान 5 नाबालिगों को पकड़ लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।

कैसे हुआ फरार होने का प्लान?
धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र में बाड़ी रोड स्थित बाल सुधार गृह में कई आपराधिक मामलों में पकड़े गए नाबालिग रखे गए थे। बुधवार रात 1 बजे के आसपास, 10 नाबालिगों ने मिलकर छत पर लगी लोहे की जाल को तोड़ा और वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने 5 को पकड़ा, बाकी की तलाश जारी
बाल सुधार गृह से फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। चारों ओर नाकाबंदी की गई, जिसके बाद पांच नाबालिगों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए नाबालिगों से पूछताछ जारी है, जबकि अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
सदर थाना प्रभारी शैतान सिंह के अनुसार, फरार हुए सभी नाबालिग गंभीर अपराधों, खासकर दुष्कर्म जैसे मामलों में डिटेन किए गए थे। इससे पहले जनवरी में भी पांच नाबालिग इसी तरह छत के रास्ते फरार हुए थे, जिन्हें बाद में पुलिस ने पकड़ लिया था।
पढ़ें ये खबरें
- रेखा गुप्ता सरकार का बड़ा ऐलान; दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से अगले महीने होगी कृत्रिम बारिश
- सपा पार्षद से पुलिस ने की मारपीट, घंटों बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ मेडिकल, ऊपर से आदेश आने का इंतजार कर रहे डॉक्टर्स
- केंद्रीय गृहमंत्री शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा आज से, बस्तर पंडुम के समापन समारोह में होंगे शामिल…
- MP Weather Update: कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश और आंधी का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
- Rajasthan News: कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैठक; राहुल गांधी ने रोकी डोटासरा और रंधावा की प्रशंसा, कहा- हकीकत बोलिए