Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर शहर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन और नगर परिषद का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। इसी क्रम में बुधवार रात प्रशासन ने गुरुद्वारा रोड के पास अवैध रूप से बने पक्के मकानों पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान भाजपा नेता अकील अहमद बॉबी की दो मंजिला इमारत को तीन बुलडोजरों की मदद से गिरा दिया गया।

जिला कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई
नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश पर की गई। गुरुद्वारा रोड पर कई लोगों ने दुकानों और प्रतिष्ठानों के सामने अवैध कब्जे कर लिए थे, जिससे सड़कें संकरी हो गई थीं और ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ रही थी।
अतिक्रमण हटाने के लिए पहले दी गई थी चेतावनी
आयुक्त के अनुसार, “प्रशासन ने अतिक्रमण चिन्हित कर स्थानीय लोगों को स्वेच्छा से हटाने के लिए पहले ही नोटिस दिया था, लेकिन लोगों ने इस चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया।” इसके बाद जिला कलेक्टर ने खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया।
नाले-नालियों तक था अवैध कब्जा
प्रशासन ने पाया कि कई लोगों ने नाले-नालियों तक पर अतिक्रमण कर रखा था। सड़क किनारे चबूतरे, बरामदे और टीन शेड डालकर रास्तों को अवरुद्ध कर दिया गया था। इसीलिए रात में विशेष अभियान चलाकर इन्हें ध्वस्त किया गया।
बुलडोजर एक्शन का विरोध, पुलिस ने संभाला मोर्चा
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध किया। भाजपा नेता अकील अहमद बॉबी की इमारत गिराने के कारण प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखी गई। हालांकि, पुलिस बल तैनात कर माहौल को शांत कराया गया और बुलडोजर अभियान जारी रखा गया।
प्रशासन का कड़ा संदेश
नगर परिषद ने स्पष्ट कर दिया है कि धौलपुर शहर को अवैध कब्जों से मुक्त कराने का अभियान जारी रहेगा और भविष्य में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- मां ने मासूमों को दी मौतः 2 बच्चों के साथ फांसी में झूल गई महिला, जानिए आखिर क्यों खत्म कर दी 3 जिंदगी…
- MP में सहकारी समितियों के चुनाव का ऐलान: 8 साल बाद होंगे इलेक्शन, यहां देखिए पूरा शेड्यूल
- गया में पुलिस और STF की बड़ी कार्रवाई, 3 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में कारतूस, बम और डेटोनेटर बरामद
- छत्तीसगढ़ को 8741 करोड़ की सौगात : सीएम साय ने कहा – खरसिया-नया रायपुर- परमलकसा रेल परियोजना से खुलेगा विकास का नया द्वार
- वक्फ संशोधन बिल : वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस गठबंधन पर किया प्रहार, कहा- वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण करना इनकी मूल राजनीति