परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले के माधव राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया। जिसके बाद से यहां टाइगर लाने का सिलसिला भी शुरू हो गया। इसी बीच आज सुबह 5:00 बजे माधव टाइगर रिजर्व (Madhav Tiger Reserve) में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) से एक 5 वर्षीय नर बाघ लाया गया।
माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में आज सुबह 5:00 बजे बांधवगढ़ से एक नर बाघ पार्क में छोड़ा गया है। इसकी उम्र 5 साल बताई जा रही है। जिसे बुधवार को बांधवगढ़ में रेस्क्यू किया था। चूंकि कुछ दिन पूर्व ही मादा बाघ भी इसी क्षेत्र में छोड़ी गई थी और अब नर टाइगर आने से उनकी जोड़ी बनेगी। माधव नेशनल पार्क में अब टाइगरों की संख्या 7 हो गई है।
इश्क, इजाजत फिर इनकार.., शादी का झांसा देकर युवक ने 5 साल तक बुझाई जिस्म की प्यास, फिर..
वहीं नेशनल पार्क में ही स्थित ‘बलारी माता मंदिर’ पर चैत्र नवरात्रि के दौरान आज से तीन दिन मेले का आयोजन हो रह है। जिसमें लाखों श्रद्धालु इस मेले में वाहनों और पैदल चलकर पहुंचते हैं। ऐसे अब सवाल उठ रहा है कि, नर बाघ को नवरात्र के दिनों में पार्क में छोड़ना सुरक्षा के लिहाज से क्या सही है?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें