Bihar News: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार जो कुछ भी लाती है, विपक्ष के लिए वो असंवैधानिक या ‘काला दिवस’ हो जाता है. यही बात सीएए और अनुच्छेद 370 के फैसलों के दौरान भी कही गई थी.

सभी मुसलमान भारत छोड़कर चले गए?- चिराग

चिराग पासवान आज गुरुवार (3 अप्रैल) को दिल्ली में न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, हर चुनाव एक चुनौती लेकर आता है और विपक्ष झूठे नैरेटिव के साथ आता है. 2014 से हम सुनते आ रहे हैं कि ‘अगर पीएम मोदी आएंगे तो ये होगा’ या ‘मुसलमानों को देश से निकाल दिया जाएगा.’ बताइए, क्या सभी मुसलमान भारत छोड़कर चले गए?

‘दुर्भावना से ग्रसित होकर सरकार ने लाया बिल’

वहीं, इस मुद्दे पर बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने पटना में कहा कि, वक्फ बिल निरंकुशता का प्रमाण है. यह निष्पक्ष सरकार नहीं है. दुर्भावना से ग्रसित होकर सरकार यह बिल लाई है. आश्चर्य की बात यह है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जो सरकार खुद को निष्पक्ष बताती थी, आज उसी सरकार के दलों ने मुस्लिम समुदाय की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है.

उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा कि, हम लोग अपने संगठन का बहुत तेजी से विस्तार कर रहे हैं. संगठन को सशक्त कर रहे हैं. INDIA गठबंधन आने वाले समय में बड़ी ताकत के रूप में नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News : RJD के बागी विधायक ने राजद पर किया बड़ा हमला, चुनाव से पहले बिहार में राजनीतिक हलचल तेज़!