Radha Mohan Das Agarwal On Waqf Amendment Bill: लोकसभा से पास होने के बाद आज राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश कर दिया गया है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 राज्यसभा में पेश किया। बिल पर राज्यसभा में चर्चा जारी है। चर्चा के दौरान बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल (Radha Mohan Das Agarwal) ने वक्फ बोर्ड की तुलना फिल्मी गुंडों से कर दी। इसके बाद राज्यसभा में विपक्ष ने जमकर बवाल मचाया।

संसद में संजय राउत ने गुस्से से हुए लाल, चुटकी बजाते और चीखते हुए बोले- ऐ… कौन बोल रहा है बाला साहेब ठाकरे, जानें उद्धव के सांसद को क्यों खोया आपा?

बीजेपी सांसद ने वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान वक्फ बोर्ड की तुलना पुरानी फिल्मों के गुंडों से की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से फिल्मों में गुंडे जिस औरत पर हाथ रख देते थे, वह उनकी हो जाती थी। उसी तरह से ये जिस जमीन पर हाथ रख देते थे, वह जमीन इनकी हो जाती थी।

मैं झुकूंगा नहीं… अनुराग ठाकुर के आरोप पर बुरी तरह भड़के मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- साबित करो मैं इस्तीफा दे दूंगा

राधा मोहन दास अग्रवाल ने आगे कहा कि वक्फ बाई यूजर इनका बड़ा हथियार था। किसी की जमीन पर कुछ दिन नमाज क्या पढ़ ली, वक्फ बाई यूजर वो जमीन वक्फ बोर्ड की हो गई। तमिलनाडु में 1500 साल पुराना मंदिर भी वक्फ प्रॉपर्टी घोषित कर दिया गया। हमने मौलाना से पूछा कि ये बताओ कि कुरान में कहां लिखा है, किस हदीस में लिखा है कि जो संपत्ति किसी ने दान की ही नहीं, वह आपकी कैसे हो गई। इसका कोई जवाब किसी के पास नहीं था। ओवैसी साहब उस सदन में बैठते हैं, उन्होंने मेरा नाम रख दिया मौलाना राधा मोहन दास अग्रवाल। उन्होंने कर्नाटक में वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा करने वाले नेताओं के नाम की लिस्ट पढ़ी और कहा कि ये रिपोर्ट जेपीसी में टेबल हुई थी। बीजेपी सांसद ने कहा कि एक नाम इस सदन की मर्यादा में लेने से इनकार करता हूं, वो सदन में हैं भी नहीं। सबको पता है कि वो नाम क्या होगा।

https://twitter.com/MrSinha_/status/1816456392531714470

यार ने ही लूट लिया घर यार का: डोनाल्ड ट्रंप के 26 परसेंट टैरिफ पर राघव चड्ढा ने पीएम मोदी को लपेटा, बोले- ‘लाल कालीन बिछाई लेकिन…’

वक्फ के लोग माफियाओं की तरह काम करते थे

भाजपा सांसद अग्रवाल ने कहा- पीएम मोदी गरीब मुस्लिमों, अनाथ बच्चों, तलाकशुदा महिलाओं के साथ मजबूती से खड़े थे, इसलिए वे इस बिल को लेकर आए। जैसे फिल्मों में गुंडों हुए करते थे। जिस महिला पर हाथ रख दिया, वो महिला उनकी हो गई, वक्फ के लोग ऐसे ही भूमाफिया की तरह काम किया करते थे।

अजित पवार से ज्यादा पावरफुल एकनाथ हुएः अजित के डिपार्टमेंट की फाइल भी अब शिंदे के पास जाएगी, CM फडणवीस लगाएंगे अंतिम मुहर

अगर मुस्लिम हमें वोट नहीं देते तो क्या उनका विकास नहीं होना चाहिए

भाजपा सांसद राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा- पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों की मीटिंग में कहा था कि लोग कहते हैं कि मुसलमान हमें वोट नहीं देते। नहीं, मुस्लिम हमें वोट देते हैं। अगर वोट मुस्लिम हमें वोट नहीं देते तो क्या वे इस देश के नागरिक नहीं हैं। क्या उनका भी विकास नहीं होना चाहिए। क्या मुसलमानों का विकास हुए बिना देश के विकास का सपना साकार हो सकता है। पीएम मोदी ने ये बात चुनाव से 6 महीने पहले कही थी।

लोकसभा में ‘चीन’ पर बवाल! चीन के राजदूत के साथ केट काटने पर राहुल ने किया सवाल तो अनुराग ठाकुर ने चाइनीज सूप की दिलाई याद

प्रमोद तिवारी के पॉइंट ऑफ ऑर्डर पर अमित शाह बोले- कोई आरोप नहीं लगाया

राधा मोहन दास अग्रवाल का संबोधन पूरा होने के बाद कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर रेज किया और कहा कि कोई भी सदस्य किसी सदस्य पर मानहानिकारक, अपराध के आरोप बगैर किसी पूर्व सूचना के आरोप नहीं लगा सकता। इस पर ट्रेजरी बेंच से मंत्री ने कुछ कहा. इस पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये मंत्री का आचरण है। हम तो बस इतना चाहते हैं कि सदन में चर्चा शांतिपूर्वक चले। गृह मंत्री अमित शाह अपनी सीट पर खड़े हुए और कहा कि मान्यवर माननीय सदस्य ने नसीर हुसैन पर कोई आरोप नहीं लगाए। इन्होंने बस इतना ही कहा कि नसीर हुसैन जब जीते, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। नारे इन्होंने नहीं लगाए, इन पर आरोप नहीं लगे. नसीर हुसैन ने कहा कि मेरा नाम लिया गया है। जब ये नारे लगे, सिवाय एक जर्नलिस्ट के कोई वहां नहीं था।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m