Bihar Crime: बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक सनसनीखेज घटना ने इलाके को झकझोर कर रख दिया। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की आदत से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया। मृतका की पहचान ममता देवी के रूप में हुई, जो बिक्रमगंज निवासी दीपू साह की पत्नी थी। यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव थी ममता
ममता के परिजनों के अनुसार, वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती थी और अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और रील्स पोस्ट करती थी। लेकिन यह बात उसके पति दीपू साह को नागवार गुजरती थी। दोनों के बीच इस मुद्दे को लेकर अक्सर विवाद होता था। परिजनों का आरोप है कि मंगलवार रात इसी बात पर दोनों में तीखी बहस हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर दीपू ने ममता की हत्या कर दी।
मृतका के पिता भगवान साह ने आरोप लगाया कि, दीपू साह ने पहले ममता का मोबाइल छीनकर फेंक दिया, फिर गुस्से में उसकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि, मेरी बेटी को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने की वजह से जान गंवानी पड़ी। पहले उसका फोन छीना गया और जब उसने विरोध किया, तो उसे बेरहमी से मार डाला गया।
परिजनों का थाने में हंगामा
घटना की सूचना मिलते ही ममता के मायके वाले ससुराल पहुंचे और शव को लेकर बिक्रमगंज थाने पर हंगामा किया। गुस्साए परिजनों ने आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया।
हत्यारे पति के तलाश में जुटी पुलिस
रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने दीपू साह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है, जो घटना के बाद से फरार है। इस घटना ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल और वैवाहिक रिश्तों में तनाव को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar News: घर से गायब हुई युवती का पेड़ पर लटका मिला शव, जानें पूरा मामला
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें