पंजाब में सरकारी बसों में सफर करने वाले की परेशानी बढ़ती जा रही है। आज बसों के पहिए दो घंटे बंद थामे रहे अब इसके बाद अप्रैल में ही आगे तीन दिन बसे नहीं चलेंगी। आज ही लोगों को बसों के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बस बंद होने के कारण यात्री इधर-उधर भटकते रहे तपती धूप में लोगों को बसों के आने का इंतजार भी करना पड़ा।
दरअसल, आज प्रदेश भर के सभी बस अड्डे 2 घंटे के लिए बंद रहे जिसके कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पंजाब रोडवेज के कच्चे कर्मचारियों ने प्रदेश भर में बस अड्डे बंद रखने का ऐलान किया था, जिसका असर आज देखने को मिला।

रोडवेज, पनबस और पी.आर.टी.सी. विभिन्न यूनियनों ने कहा है कि 3 अप्रैल को राज्य भर के बस अड्डे 2 घंटे के लिए बंद रहे। साथ ही ऐलान किया कि 6, 7 और 8 अप्रैल को कच्चे कर्मचारी पूर्ण हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने बजट तो पेश कर दिया है लेकिन रोडवेज के कांट्रेक्ट कर्मचारियों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इन्हें स्थाई किया जाए।
- सीवान में राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब ने डाला वोट, बोले – जनता का आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत
- CG News: नपं अध्यक्ष छुट्टी पर, पत्नी को सौंप दी कमान… कांग्रेस ने कहा-ट्रेनिंग की जरूरत
- Safecure IPO Listing: नाम ‘सेफ’, लेकिन निवेश बना असुरक्षित! ₹102 का शेयर लिस्टिंग पर ही 24% टूटा
- Bihar Election Phase 1 Voting: पहले चरण के लिए 121 सीटों पर मतदान जारी, अब तक 726 EVM बदले गए
- ‘मुख्यमंत्री बनने का मौका नहीं छोडूंगा’, मतदान के बाद तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान, बताया किसका देंगे साथ

