पंजाब में सरकारी बसों में सफर करने वाले की परेशानी बढ़ती जा रही है। आज बसों के पहिए दो घंटे बंद थामे रहे अब इसके बाद अप्रैल में ही आगे तीन दिन बसे नहीं चलेंगी। आज ही लोगों को बसों के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बस बंद होने के कारण यात्री इधर-उधर भटकते रहे तपती धूप में लोगों को बसों के आने का इंतजार भी करना पड़ा।
दरअसल, आज प्रदेश भर के सभी बस अड्डे 2 घंटे के लिए बंद रहे जिसके कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पंजाब रोडवेज के कच्चे कर्मचारियों ने प्रदेश भर में बस अड्डे बंद रखने का ऐलान किया था, जिसका असर आज देखने को मिला।

रोडवेज, पनबस और पी.आर.टी.सी. विभिन्न यूनियनों ने कहा है कि 3 अप्रैल को राज्य भर के बस अड्डे 2 घंटे के लिए बंद रहे। साथ ही ऐलान किया कि 6, 7 और 8 अप्रैल को कच्चे कर्मचारी पूर्ण हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने बजट तो पेश कर दिया है लेकिन रोडवेज के कांट्रेक्ट कर्मचारियों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इन्हें स्थाई किया जाए।
- धूल-राखड़ से लोगों का जीना हुआ मुश्किल : रोज दौड़ रही राखड़ से भरी सैकड़ों गाड़ियां, जिम्मेदार अफसर मौन
- युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप कबड्डी का समापन, सीएम धामी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल, कहा- राज्य को खेलभूमि के रूप में करेंगे स्थापित
- रेप पीड़िता पर राजीनामा का बनाया दबाव, नहीं माने तो परिवार के साथ की मारपीट, फिर बंदूक से फायर कर घर में लगा दी आग, दो घायल
- भूत उतारने के बहाने महिला से दुष्कर्म, सास-ननद पर मिलीभगत का आरोप, पीड़िता बोली-पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
- LSG vs MI, IPL 2025 : लखनऊ ने अपने घर में मुंबई को दी मात, 12 रन से जीता मैच