पंजाब में सरकारी बसों में सफर करने वाले की परेशानी बढ़ती जा रही है। आज बसों के पहिए दो घंटे बंद थामे रहे अब इसके बाद अप्रैल में ही आगे तीन दिन बसे नहीं चलेंगी। आज ही लोगों को बसों के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बस बंद होने के कारण यात्री इधर-उधर भटकते रहे तपती धूप में लोगों को बसों के आने का इंतजार भी करना पड़ा।
दरअसल, आज प्रदेश भर के सभी बस अड्डे 2 घंटे के लिए बंद रहे जिसके कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पंजाब रोडवेज के कच्चे कर्मचारियों ने प्रदेश भर में बस अड्डे बंद रखने का ऐलान किया था, जिसका असर आज देखने को मिला।

रोडवेज, पनबस और पी.आर.टी.सी. विभिन्न यूनियनों ने कहा है कि 3 अप्रैल को राज्य भर के बस अड्डे 2 घंटे के लिए बंद रहे। साथ ही ऐलान किया कि 6, 7 और 8 अप्रैल को कच्चे कर्मचारी पूर्ण हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने बजट तो पेश कर दिया है लेकिन रोडवेज के कांट्रेक्ट कर्मचारियों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इन्हें स्थाई किया जाए।
- योगी सरकार की पहल से जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनेगा देश का सबसे ‘ग्रीन’ एयरपोर्ट, नेट-जीरो कॉन्सेप्ट पर किया जा रहा विकसित
- नालंदा: मासूम को मिली पिता के अफेयर की सजा, कथित प्रेमिका ने बच्चे की हत्या कर शव को फेंका, 3 दिन पहले दी थी धमकी
- हाईटेक सुविधा, स्मार्ट क्लास… मिसाल बना ये कन्या छात्रावास, मिलती हैं ये खास सुविधाएं
- रांची में लापता अंश और अंशिका का सुराग नहीं, पुलिस ने रखा 2 लाख का इनाम; जमशेदपुर में 14 घंटे में बरामद हुआ मासूम
- Rajasthan News: जानें राजस्थान में कौनसी भर्ती कब होगी, कैलेंडर जारी


