IPL 2025 Virat Kohli Injury: बुधवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। जिसके चलते कुछ देर के लिए खेल भी रोकना पड़ा। हालांकि, अब उनकी चोट को लेकर आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने बड़ा अपडेट दिया है।

कैसे लगी विराट कोहली को चोट?

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी के दौरान 12वें ओवर में साईं सुदर्शन ने एक जोरदार शॉट खेला। डीप मिडविकेट पर खड़े विराट कोहली ने गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार से आती गेंद उनकी उंगली पर जा लगी। चोट लगते ही वह दर्द से कराहते हुए मैदान पर बैठ गए। मेडिकल टीम को तुरंत मैदान पर बुलाया गया और कुछ देर तक मैच रुका रहा। हालांकि, इसके बाद कोहली ने हिम्मत दिखाई और फील्डिंग जारी रखी।

कैसा रहा विराट कोहली का प्रदर्शन?

विराट कोहली ने पहले मैच में 59 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद उनका फॉर्म गिरता चला गया। दूसरे मुकाबले में उन्होंने 31 रन बनाए और इस मैच में सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

कोहली की चोट पर हेड कोच एंडी फ्लावर ने दिया ये अपडेट

विराट कोहली की चोट को लेकर फैंस चिंतित थे, लेकिन आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने राहतभरी खबर दी है। उन्होंने कहा, “चिंता की कोई बात नहीं है, विराट कोहली ठीक हैं। चोट गंभीर नहीं थी।” यह खबर सुनकर विराट कोहली के प्रशंसकों को जरूर सुकून मिलेगा। अब देखना होगा कि वह अगले मैच में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं!

मैच में क्या हुआ ?

गौरतलब है कि RCB ने आईपीएल 2025 में शानदार शुरुआत की थी। टीम ने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया, फिर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 50 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। लेकिन बुधवार को खेले गए तीसरे मैच में आरसीबी को गुजरात टाइटंस के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही आरसीबी अंक तालिका में पहले स्थान से खिसककर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।

अगला मुकाबला कब और किससे?

आरसीबी को अब वापसी के लिए अपने अगले मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। टीम 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में उतरेगी, जहां फैंस को विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H