कुंदन कुमार, पटना. लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल के पारित होने पर तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आज गुरुवार (3 अप्रैल) को पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, हम लोग वफ्फ बोर्ड संशोधन बिल का शुरू से विरोध कर रहे हैं. दोनों सदनों में हम लोगों ने जमकर विरोध किया है. शुरू से हम लोगों का स्टैंड एक ही रहा है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि, हम लोग इस बिल का विरोध करते रहे हैं, लेकिन जो लोग अपने आप को सेक्युलर कहते थे, वैसे लोग ने सदन में वफ्फ बोर्ड संशोधन बिल का समर्थन किया है. बिहार की जनता सब कुछ देख रही है. समय आने पर जनता उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी.

भ्रष्ट अधिकारियों को मिल रहा मलाईदार पोस्ट

तेजस्वी यादव ने इस दौरान नीतीश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि, बिहार में डबल इंजन की सरकार है. एक तरफ भ्रष्टाचार का इंजन लगा हुआ है, तो दूसरे तरफ अपराध का इंजन लगा हुआ है. जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है, जो भ्रष्ट्र अधिकारी हैं, उन्हें सीएम हाउस में मलाईदार पोस्ट दिया जा रहा है. पूरे बिहार में अधिकारियों का तबादला बिना डीके टैक्स दिए हुए नहीं हो रहा है. जनता सब देख रही है.

लालू के सेहत को लेकर कही ये बात

वहीं, लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर भी तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि, लालू जी के साथ करोड़ों लोगों की दुआ है और लोगों के दुआ के कारण उनका स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. एम्स में भर्ती हैं और डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज कर रही है.

जदयू अब पार्टी नहीं- तेजस्वी

जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि, अब जदयू पार्टी नहीं रह गई है. वह भाजपा पार्टी बन गई है. वह पार्टी पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी हो गई है. हम तो कहेंगे कि जो लोग जदयू पार्टी में समाजवादी विचारधारा के मानने वाले हैं. वह खुलकर अब इस वफ्फ बिल का विरोध करें और पार्टी के अंदर यह बता दें कि जो बिल सदन में पेश हुआ है. वह कहीं से भी ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें- 24 अप्रैल को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, एक साथ पार्क हो सकेंगे 11 विमान