रायपुर- लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इस बार 1557 मतदाता सौ वर्ष पूरे कर लिए है जो अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. वहीं 18 से 19 वर्ष के 4 लाख 90 हजार 636 युवा मतदाता वोट डालेंगे. चुनाव के लिए रायपुर में 26, दुर्ग में 25, बिलासपुर 27, रायगढ़ 14, जांजगीर-चांपा 18, कोरबा 18 और सरगुजा में 10 प्रत्याशी  मैदान में हैं. तीसरे चरण के चुनाव में सबसे अधिक प्रत्याशी बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में है. 27 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. रायपुर लोकसभा में 26 प्रत्याशी, दुर्ग में 25, जांजगीर-चांपा और कोरबा में 18-18 उम्मीद्वार, रायगढ़ में 14 और सरगुजा में सबसे कम 10 प्रत्याशी मैदान में हैं.

उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 89 लाख 99 हजार 251 है. पुरुष मतदाता की संख्या 95,16,927 और महिला मतदाताओं की संख्या 94,81,652, तृतीय लिंग के 62 मतदाता हैं. वहीं राज्य में कुल एक लाख 72 हजार 751 दिव्यांग मतदाता हैं. यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू की प्रेस कांफ्रेस कर दी.

लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया के लिए विशेष प्रावधान जारी किए गए हैं. फेसबुक, व्हाट्सप, ट्विटर सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को लेकर अधिकारियों की मीटिंग ली गई थी, जिसके बाद वोलंटरी कोड ऑफ एथिक्स फ़ॉर जनरल इलेक्शन 2019 जारी किया गया है. इसके तहत शिकायत मिलने पर 3 घंटे के अंदर कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया के गलत उपयोग की देखरेख जा रही है. इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए है. मतदाताओं को प्रोत्साहित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने प्रत्येक मतदान केंद्रों में वोटर सेल्फी जोन की स्थापना जाएगी. चुनिंदा सेल्फियों को पुरस्कृत किया जाएगा. प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से 25 उत्कृष्ट सेल्फी का चयन कर पुरस्कार किये जायेंग.

सुब्रत साहू ने बताया कि 4 अप्रैल तक 55 लाख रुपए नकद और 6 लाख 89 हज़ार रुपए की शराब जब्त की गई है. नगद राशि, शराब, वाहन और सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ कुल 1 करोड़ 19 लाख 98 हज़ार 716 की जब्ती की गई है. प्रदेश में कुल 23727 मतदान केंद्र है, जिसमें 19,284 ग्रामीण क्षेत्र में और 4,443 शहरी क्षेत्र में है. 2014 में मतदान केंद्रों की संख्या 21,424 थी.

  •  18 से 19 वर्ष के 4 लाख 90 हजार 636 युवा मतदाता,
  • 20 से 29 वर्ष के 57 लाख नौ हजार 527 मतदाता,
  • 30 से 39 वर्ष के 49 लाख 64 हजार 198,
  • 80 से 100 वर्ष के बीच 1 लाख 49 हजार 180,
  • 100 वर्ष से उपर वाले 1557 मतदाता राज्य में है.