Rajasthan News: शेखावाटी क्षेत्र की ऐतिहासिक हवेलियों के संरक्षण को लेकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिलों की हवेलियों का सर्वे कर डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जाए। इस कार्य के लिए पटवारियों की मदद से विस्तृत जानकारी जुटाने के निर्देश भी दिए गए।

संरक्षण के लिए अपडेट होंगे विरासत संरक्षण बॉयलॉज
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि शेखावाटी की हवेलियों को संरक्षित करने के लिए विरासत संरक्षण बॉयलॉज को अपडेट करना आवश्यक है। इसके लिए चरणबद्ध कार्ययोजना बनाई जाएगी ताकि इन ऐतिहासिक धरोहरों को सुरक्षित रखा जा सके।
रामगढ़ बनेगा संरक्षण का मॉडल
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीकर जिले के रामगढ़ कस्बे को हवेलियों के संरक्षण के लिए एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाए। इसके तहत सीकर कलेक्टर और विशेषज्ञों की एक टीम क्षेत्र का दौरा कर लोकल स्तर पर अध्ययन करेगी और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाएगी।
शेखावाटी की विरासत बचाने की पहल
दिया कुमारी ने कहा कि शेखावाटी की हवेलियां राजस्थान की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर हैं, जिनका संरक्षण बेहद जरूरी है। रामगढ़ को एक सफल मॉडल के रूप में विकसित करने के बाद, शेखावाटी के अन्य इलाकों में भी इसी योजना को लागू किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- 1953 गोलीकांड के शहीदों को याद करते हुए आंदोलन का आगाज! छुईखदान को विधानसभा का दर्जा देने की उठी मांग
- कांग्रेस का “मनरेगा बचाव संग्राम”: PCC चीफ बैज ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- योजना के नाम और ढांचे में बदलाव की आड़ में की जा रही मनरेगा को कमजोर करने की साजिश
- 100 करोड़ की ठगी…दिल्ली में इंटरनेशनल साइबर गैंग का पर्दाफाश, चीन-पाकिस्तान तक फैला नेटवर्क ; पुलिस के भी उड़े होश
- ‘बुत मरते नहीं’ का आया दूसरा भाग : नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में होगा ब्रह्मवीर सिंह के उपन्यास ‘प्रत्याघात’ का लोकार्पण, लेखिका चित्रा समेत कई विद्वान कार्यक्रम में होंगे शामिल
- मुख्यमंत्री को भारत रत्न देने की मांग पर खेसारी लाल यादव का हैरान करने वाला बयान, निरहुआ और पवन सिंह पर जमकर बरसे

