Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ चार युवकों ने चार दिन तक अलग-अलग जगहों पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद महिला पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.

बीमार मां से मिलने निकली थी महिला, रास्ते में हुआ अपहरण
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 फरवरी को वह अपनी बीमार मां से मिलने जा रही थी. इसी दौरान गुलाब बाग चौराहे पर उसकी मुलाकात एक परिचित युवक से हुई. युवक ने उसे बहला-फुसलाकर अपनी बाइक पर बिठा लिया और अपने साथ ले गया. बाद में आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों को भी बुला लिया.
चार दिन तक दरिंदगी, फिर किसी तरह बचकर पहुंची घर
महिला ने बताया कि आरोपी चार दिनों तक उसे अलग-अलग जगहों पर ले जाते रहे और इस दौरान उन्होंने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. किसी तरह वह आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और अपने परिजनों को पूरी घटना बताई. इसके बाद परिजनों ने उसे लेकर महिला थाना पहुंचे, जहां चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.
पुलिस जुटी जांच में, आरोपियों की तलाश जारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है. सीओ सिटी मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थलों की जांच की गई है और आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए हैं. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
पढ़ें ये खबरें
- MP में पुलिस भी सुरक्षित नहीं! अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम की महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, इधर शराबी युवक ने ‘खाकी’ पर किया जानलेवा हमला
- बेगूसराय मेंं महिला संवाद कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की DM ने दी जानकारी…
- सुकमा का पहला नक्सल मुक्त गांव बना बड़ेसट्टी, 8 लाख के इनामी समेत 11 सक्रिय माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
- वन संरक्षण राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ: सीएम डॉ मोहन बोले- नदियों का प्रवाह बनाए रखने के लिए वनों का राष्ट्रीय स्तर पर संरक्षण जरुरी, कोबरा सांप की घटती संख्या पर जताई चिंता
- वृंदावन में ढूंढ रहे हैं ठहरने की जगह? इस आश्रम में मिलेगी सारी सुविधा, नहीं देने होंगे एक भी रुपये