Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ चार युवकों ने चार दिन तक अलग-अलग जगहों पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद महिला पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.

बीमार मां से मिलने निकली थी महिला, रास्ते में हुआ अपहरण
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 फरवरी को वह अपनी बीमार मां से मिलने जा रही थी. इसी दौरान गुलाब बाग चौराहे पर उसकी मुलाकात एक परिचित युवक से हुई. युवक ने उसे बहला-फुसलाकर अपनी बाइक पर बिठा लिया और अपने साथ ले गया. बाद में आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों को भी बुला लिया.
चार दिन तक दरिंदगी, फिर किसी तरह बचकर पहुंची घर
महिला ने बताया कि आरोपी चार दिनों तक उसे अलग-अलग जगहों पर ले जाते रहे और इस दौरान उन्होंने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. किसी तरह वह आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और अपने परिजनों को पूरी घटना बताई. इसके बाद परिजनों ने उसे लेकर महिला थाना पहुंचे, जहां चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.
पुलिस जुटी जांच में, आरोपियों की तलाश जारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है. सीओ सिटी मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थलों की जांच की गई है और आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए हैं. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
पढ़ें ये खबरें
- Vote Adhikar Yatra: ‘बिहारियों को कमजोर नहीं समझे प्रधानमंत्री’, तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- यहां खैनी के साथ रगड़ा जाता है चूना
- जिला अस्पताल में दादी का हाथ बना ड्रिप स्टैंडः वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल
- कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन याद से करें यह काम, भगवान कृष्ण की बरसेगी कृपा, सभी परेशानी होंगी दूर…
- योगी सरकार की वित्तीय समावेशन नीति का दिख रहा बैंकों पर असर, मजबूत हुआ नेटवर्क
- जोड़ों के दर्द से मिलेगी राहत, अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खा