अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले की ब्यौहारी पुलिस ने जंगली जानवरों को मारने के लिए लगाए गए बिजली करेंट में फंसने से दो सगे भाई कैलाश कोल और छोटू कोल की मौत के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना खड्डा में हुई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं, जहां जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए लगाए गए करेंट से लोगों की मौत हुई है।
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम खड्डा निवासी मंदीप कोल अपने साथी हरिशंकर कोल, झल्लू कोल, उमेश पटेल के साथ पिछले एक साल से जंगली सुअर का शिकार करने के लिये बिजली करेंट लगाए थे। उसी करेंट की चपेट में आने से 31 अक्टूबर 2024 को दो सगे भाइयों की मौत हो गई थी। घटना के बिजली करेंट लगाने वाले सभी हरिशंकर कोल , झल्लू कोल , उमेश पटेल पिता रामानुज पटेल फरार हो गए थे। पुलिस को पता लगा कि मंदीप कोल ग्राम खड्डा में आया है, जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने गांव के साथी हरिशंकर कोल, झल्लू कोल, उमेश पटेल पिता रामानुज पटेल के साथ घटना करना कबूल किया। सभी चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लकडी की खूंटी एवं करेंट फैलाने मे प्रयुक्त जीआई तार जब्त कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें