Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस ने संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूती देने के उद्देश्य से राज्य में ज़िला कांग्रेस कमेटियों के पुनर्गठन का बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश में कुल 50 ज़िला कांग्रेस कमेटियों का गठन किया जाएगा। इस प्रस्ताव को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंजूरी दे दी है। राजस्थान पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस निर्णय की जानकारी शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की।

संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने की रणनीति
कांग्रेस के इस कदम को पार्टी की आगामी निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। इससे पार्टी को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बेहतर प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि संगठन का यह विस्तार न केवल नेतृत्व को विकेन्द्रीकृत करेगा, बल्कि कार्यकर्ताओं को सक्रिय भागीदारी का अवसर भी देगा।
तीन चरणों में हुआ विचार-विमर्श, 862 जिला अध्यक्षों ने लिया भाग
इस फैसले से पहले कांग्रेस ने तीन चरणों में ज़िला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठकें आयोजित कीं। अंतिम चरण की बैठक शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में संपन्न हुई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। इन बैठकों में 862 जिला अध्यक्षों ने भाग लिया और अपने सुझाव साझा किए।
कामकाज का होगा मूल्यांकन
कांग्रेस के मीडिया विभाग प्रमुख पवन खेड़ा ने बताया कि बैठक में मीडिया, सोशल मीडिया और संगठनात्मक कार्यों पर कुल छह प्रस्तुतियां दी गईं। पार्टी नेतृत्व ने ज़ोर दिया कि ज़िला कांग्रेस कमेटियों की शक्तियों और जिम्मेदारियों में वृद्धि की जाएगी। साथ ही, अब जिला अध्यक्षों के कामकाज का मूल्यांकन भी किया जाएगा।
मूल्यांकन में देखा जाएगा कि उनके क्षेत्र में पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक वोटिंग प्रतिशत में कितना बदलाव आया है। इसी के आधार पर उनका पार्टी में भविष्य का दायित्व तय किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- मौत का ठिकाना नहींः घर के बाहर आराम से धूप में बैठा था युवक, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
- अहमदाबाद: AC के गोदाम में लगी भीषण आग, हादसे में मासूम समेत 2 लोगों की मौत, VIDEO
- Black Sunday For Chhattisgarh : अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत, कई घायल
- Home Remedies for Cracked Heels in Summer: गर्मी में भी हो रही है एड़ी फटने की समस्या? अपनाएं ये घरेलू उपाय और पाएं राहत…
- बिलासपुर में नहीं थम रहा धर्मांतरण का खेल, सरकंडा में हिंदू संगठन… दो पादरी समेत 6 पुलिस हिरासत में