चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में शनिवार और रविवार को कई पार्टियां फार्म हाउस से लेकर पब बार में आयोजित की जाती है और वहां पर वारदातों से जुड़ी हुई घटनाएं सामने आती है। इसी कड़ी में एक बार फिर से फार्म हाउस पर देर रात गोली चली और एक व्यक्ति की मौत हो गई।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित उमरी खेड़ा में कारोबारी विवेक सिंघल का फार्म हाउस के समीप गोली चलने से मदनलाल यादव उम्र 60 की मौत हो गई। घटना के वक्त मृतक पानी भर रहा था तभी उनको गोली लग गई। फार्म हाउस संचालक ही उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले में हादसे से जुड़े घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। परिजनों के भी कथन लिए जा रहे है। जानकारी लगते ही ऑफिशियल टीम भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की बारीकी से छानबीन की। पुलिस का कहना है कि जो भी तथ्य सामने आएंगे उसकी जांच की जाएगी और कार्रवाई उसी अनुसार की जाएगी क्योंकि प्राथमिक रूप से जो गोली चली है उसकी ऑफिशियल टीम जांच कर रही है।

राजेश दंडोतिया, एडिशनल डीसीपी इंदौर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H