Rajasthan News: राजस्थान के जालौर जिले के सरनाऊ कस्बे में परीक्षा देकर लौट रहे एक 12वीं कक्षा के छात्र जितेंद्र का चाकू की नोक पर अपहरण कर लिया गया। आरोपियों ने छात्र के परिजनों से 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। हालांकि, पुलिस की तत्पर कार्रवाई से छात्र को सुरक्षित छुड़ा लिया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना शुक्रवार को हुई जब जितेंद्र परीक्षा समाप्त होने के बाद पीएम श्री राजकीय विद्यालय से बाहर निकला। रास्ते में आगरा निवासी अमलेश और सरनाऊ निवासी महेंद्र ने उसे चाकू दिखाकर अगवा कर लिया और मोटरसाइकिल पर बिठाकर एक सुनसान नाड़ी क्षेत्र में ले गए। वहां चार घंटे तक छात्र के साथ मारपीट की गई। इसके बाद आरोपियों ने छात्र के फोन से उसके परिवार को कॉल कर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
फिरौती लाने के लिए अमलेश ने महेंद्र को घर भेजा। मौके का फायदा उठाकर जितेंद्र ने अपने पिता अशोक कुमार को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद महेंद्र फरार हो गया और परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने अशोक कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर छात्र को सुरक्षित मुक्त कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
जितेंद्र के पिता ने बताया, “परीक्षा के बाद जितेंद्र अपने दोस्त सुनील के साथ घर लौट रहा था, तभी दोनों आरोपियों ने रास्ते में उसे चाकू दिखाकर अगवा कर लिया। नाड़ी में ले जाकर पीटा और फिरौती की मांग की।”
सरनाऊ की इस घटना ने इलाके की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भी रानीवाड़ा क्षेत्र में 16 वर्षीय छात्रा के अपहरण की घटना सामने आ चुकी है। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।
पढ़ें ये खबरें
- आशिक की दरिंदगी : नाबालिग को सुनसान जगह पर ले गया प्रेमी, फिर दोस्तों के साथ मिलकर नोचा जिस्म
- यातायात आरक्षक के साथ मारपीट… कांग्रेसियों ने की घटना की निंदा, थाने पहुंचकर प्रतीक चिन्ह देकर बढ़ाया मनोबल
- शिखर धवन ने इस खूबसूरत हसीना से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की रोमांटिक पोस्ट, तस्वीर वायरल
- दूषित पानी से दिमागी मरीज हुए लोग! सिस्टम का शर्मनाक कारनामा, भागीरथपुरा में मनोचिकित्सक कैंप लगाकर जख्मों पर छिड़का नमक
- ‘मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ है…’, NEET छात्रा की मौत मामले में परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, कारगिल चौक पर शव को रखकर किया प्रदर्शन

