IPL 2025 के 19वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटन्स (GT) आमने-सामने होंगे, और मैच हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। SRH ने सीजन की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराकर दमदार अंदाज में की थी, लेकिन उसके बाद लगातार तीन हार झेलनी पड़ी। अब टीम अपनी हार का सिलसिला तोड़ने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस मैच में सभी की निगाहें SRH के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर टिकी होंगी, जिनका बल्ला पहले मैच के बाद शांत है लेकिन आज उनके पास कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।
1000 IPL रन से सिर्फ 88 रन दूर है हेड
हेड IPL में अब तक 912 रन बना चुके हैं और अगर आज उन्होंने 88 रन और बना लिए तो वे 1000 IPL रन बनाने वाले 15वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गज यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
5 चौके और 4 छक्के जड़कर हेड के नाम दर्ज होगा रिकॉर्ड
हेड अभी तक IPL में 95 चौके और 46 छक्के लगा चुके हैं। आज के मैच में अगर वो 5 चौके और 4 छक्के जड़ते हैं, तो वह 100 चौके और 50 छक्कों का आंकड़ा पार कर लेंगे।
T20 में 200 छक्कों के बेहद करीब है हेड
ट्रेविस हेड के नाम T20 करियर में अब तक 194 छक्के दर्ज हैं। यानी आज अगर उन्होंने 6 छक्के लगाए, तो वह T20 क्रिकेट में 200 छक्कों का बड़ा आंकड़ा पार कर लेंगे। इसके अलावा भारतीय ज़मीन पर भी T20 में उनके 49 छक्के हो चुके हैं, सिर्फ एक और छक्के के साथ वो इस लिस्ट में भी खास मुकाम हासिल कर लेंगे।
इन सभी आंकड़ों को देखते हुए आज का मुकाबला SRH के लिए बेहद अहम होगा, और फैंस को उम्मीद है कि ट्रेविस हेड अपने तूफानी अंदाज में लौटेंगे और टीम को जीत की राह पर वापस लाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें