योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीच सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्तों का आतंक (Terror of Stray Dogs) कम होने का नाम नहीं ले रहा। हाल ये हो गए हैं कि दिनों-दिन स्ट्रीट डॉग्स (Street Dogs) की बढ़ती आबादी के कारण कुत्तों के काटने के मामले (Dog Bite Cases) में भी तेजी आ रही है। ताजा मामला अब मुरैना से सामने आया है। जहां एक पागल कुत्ते ने 3 साल की मासूम बच्ची पर जानलेवा हमला किया।
क्या है मामला
मामला कैलारस थाना क्षेत्र के सुजानगढ़ी गांव का है। जहां पागल कुत्ते का आतंक देखने को मिला। घर के बाहर खेल रही 3 साल की मासूम बच्ची पर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। फिर मासूम के मुंह को अपने जबड़े में दबाया और खींच कर ले जाने लगा, तभी ताई (चाची ) ने बच्ची को जैसे तैसे छुड़ाया और उसकी जान बचाई।
घटना के तुंरत बाद परिजन मासूम को अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण मासूम को जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर किया है। घटना में मासूम के होंठ, आंख, गाल पर गहरे घाव आए हैं। बताया जा रहा है कि, मासूम बच्ची को 25 से अधिक टांके आए हैं। फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें