अजय शास्त्री/बेगूसराय: यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई गंभीर मुद्दों पर बातचीत की और उन्होंने कहा कि बिहार और यूपी में सबसे ज्यादा पलायन हो रहा है. बिहार में सूखा नशा का प्रचलन बढ़ा है. हर एक घंटे में महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना घट रही है. 

‘गिरिराज सिंह बुजुर्ग हो गए है’

आगे कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार में ना शिक्षा है, ना रोजगार है, ना स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था है और अपराध की घटना में बहुत अधिक वृद्धि हुई है. वहीं, उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह को बेगूसराय की जनता ने काम करने के लिए चुना है, ना की राहुल गांधी कौन सा कलर का टी शर्ट पहने है यह बताने के लिए. गिरिराज सिंह बुजुर्ग हो गए है. हम उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते है.

‘बिहार से पलायन बढ़ा है’

वहीं, जदयू के बयान पर कन्हैया कुमार ने कहा कि राहुल गांधी आधे घंटे के लिए ही सही बिहार आए, जदयू के लोग 15 मिनट के लिए इस यात्रा में शामिल हो जाए, क्योंकि इस सरकार के कार्यकाल में सबसे ज्यादा पलायन हुआ है. कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार से पलायन बढ़ा है. अपराध बढ़ा है. सूखा नशा का प्रचलन बढ़ा है, जो काफी चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: कलयुगी पति ने पत्नी की धारदार हथियार से काटकर की निर्मम हत्या, इलाके में फैली सनसनी