पिछले साल की तर्ज पर इस साल भी चंडीगढ़ में पानी का दुरुपयोग करने वालों पर नकेल कसने का काम नगर निगम कर रही है। इसके लिए नियम बना दिया है। निगम के ओर से जारी आदेश के अनुसार अब बेफिजूल के पानी का खर्च करते हुए कोई नजर आया तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा यह जुर्माना की राशि थोड़ी बहुत नहीं बल्कि लोगों की जेब पर वजन डालने वाली है। लोगों को पानी की कीमत बताने और सीखने के लिए यह पहल सराहनीय है। पिछले साल भी निगम ने कई को पानी की बर्बादी करने पर जुर्माना लगाया था।
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ नगर निगम ने इस गर्मी के मौसम में पीने के पानी को बचाने के लिए यह योजना बनाई है, जिसके तहत 7 अप्रैल से पानी की बर्बादी करने पर जुर्माना लागू हो जाएगा। नियमों के तहत पानी की बर्बादी करने वालों पर 5788 रुपये का भारी जुर्माना किया जाएगा। यही नहीं नोटिस जारी करने के साथ उसकी पानी की सप्लाई भी पूरी तरह बंद की जा सकती है।

पिछले साल कई का कटा था कनेक्शन
बता दे कि पिछले साल 15 अप्रैल से 30 जून के बीच बड़ा अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान अलग अलग टीमों ने कुल 2267 नोटिस, 365 चालान और 9 कनेक्शन काटे थे। चालान काटने के लिए नगर निगम ने 18 एसडीई की टीम बनाई थी जो शहर के सभी सेक्टर, गांव और कॉलोनियों में सुबह 5.30 से 8.30 बजे के बीच चालान काटते थे।
- 30 April 2025 Panchang : बुधवार को 4 बजे तक रहेगा रोहिणी नक्षत्र, जानिए इसका शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय …
- ‘मेरी जिंदगी में एक ही अभाव, मेरी झोपड़ी में…’ राजद कार्यकर्ता ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को लेकर दे दिया बड़ा बयान , देखें पूरा वीडियो….
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी बैक टू बैक 4 मैराथन बैठकें
- महिला पटवारी पर FIR का विरोध: संघ ने खोला मोर्चा, अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी
- Rajasthan News: खाटूश्यामजी मंदिर में नई व्यवस्था: अब दोपहर 2 से 4 बजे तक रोज़ाना रहेगा बंद, केवल इस दिन 24 घंटे खुलेगा मंदिर