पिछले साल की तर्ज पर इस साल भी चंडीगढ़ में पानी का दुरुपयोग करने वालों पर नकेल कसने का काम नगर निगम कर रही है। इसके लिए नियम बना दिया है। निगम के ओर से जारी आदेश के अनुसार अब बेफिजूल के पानी का खर्च करते हुए कोई नजर आया तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा यह जुर्माना की राशि थोड़ी बहुत नहीं बल्कि लोगों की जेब पर वजन डालने वाली है। लोगों को पानी की कीमत बताने और सीखने के लिए यह पहल सराहनीय है। पिछले साल भी निगम ने कई को पानी की बर्बादी करने पर जुर्माना लगाया था।
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ नगर निगम ने इस गर्मी के मौसम में पीने के पानी को बचाने के लिए यह योजना बनाई है, जिसके तहत 7 अप्रैल से पानी की बर्बादी करने पर जुर्माना लागू हो जाएगा। नियमों के तहत पानी की बर्बादी करने वालों पर 5788 रुपये का भारी जुर्माना किया जाएगा। यही नहीं नोटिस जारी करने के साथ उसकी पानी की सप्लाई भी पूरी तरह बंद की जा सकती है।

पिछले साल कई का कटा था कनेक्शन
बता दे कि पिछले साल 15 अप्रैल से 30 जून के बीच बड़ा अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान अलग अलग टीमों ने कुल 2267 नोटिस, 365 चालान और 9 कनेक्शन काटे थे। चालान काटने के लिए नगर निगम ने 18 एसडीई की टीम बनाई थी जो शहर के सभी सेक्टर, गांव और कॉलोनियों में सुबह 5.30 से 8.30 बजे के बीच चालान काटते थे।
- थप्पड़ बाज कलेक्टर की गुंडई! स्कूली छात्र को जड़े तमाचे, Video Viral
- ‘मनमानी करोगे तो आकर तुम्हे ठीक कर देंगे…’, BJP विधायक ने बबेरू SDM को हड़काया, बुलडोजर एक्शन से खफा हुए MLA प्रकाश द्विवेदी
- मार्बल की दुकान में गौ माता के साथ युवक ने किया गंदा काम, ग्राहक के आते ही छुप गया, हिंदू संगठन में आक्रोश
- बारिश ने खोली प्रशासन की पोल : शहर की सड़कें नाले में तब्दील, जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त,
- युक्तियुक्तकरण के तहत स्कूलों में ज्वाइनिंग नहीं करने वाले चार शिक्षक निलंबित, डीईओ ने जारी किया आदेश