मनोरंजन। सिनेमाघरों में इन दिनों सलमान खान की नई फिल्म सिकंदर लगी हुई है। जिसे फैंस की ओर से मिक्स रिस्पांस मिल रहा हैं। मल्टीप्लेक्स और सिंगल थियेटर मालिकों को इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मींदे थी लेकिन भाईजान की फिल्म ने सबको निराश किया। अब डिस्ट्रीब्यूटर्स को सनी, अक्षय और इमरान हाशमी की फिल्मों से उम्मीदें है, जो कि इसी महीने रिलीज हो रही है।

जाट से सनी फिर से मचाएंगे गदर

जाट :- सनी देओल की एक्शन पैक्ड फिल्म जाट का इंतजार फैंस से ज्यादा थियेटर वाले कर रहे है, क्योंकि इस फिल्म में वो सब कुछ नजर आ रहा है, जो मल्टीप्लेक्स और सिंगल थियेटर्स को भर सकता हैं। जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों रिलीज हो रही है। फिल्म के ट्रेलर और गाने बवाल है। इसका टाइटल सांग भी इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। ऐसे में इस फिल्म से लोगों को काफी ज्यादा उम्मीदें है।

केसरी चैप्टर 2 :- जाट के रिलीज के लगभग एक हफ्ते बाद अक्षय की केसरी चैप्टर 2 आ रही है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर को फैंस की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। केसरी चैप्टर 2 में जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी को काफी संजीदगी से दिखाया जाएगा। यह कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

READ MORE : Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

द भूतनी :- केसरी चैप्टर 2 के साथ संजय दत्त की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म द भूतनी भी रिलीज हो रही है। नागिन फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय इस फिल्म में भूतनी का रोल प्ले कर रही है। फिल्म का ट्रेलर शानदार है और काफी लंबे समय बाद संजय बतौर लीड हीरो के रूप में इस फिल्म में नजर आने वाले है।

READ MORE : दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

ग्राउंड जीरो : – इमरान हाशमी की कमबैक फिल्म ग्राउंड जीरो भी इस महीने की 25 तारीख को रिलीज हो रही है। Bard of Blood वेब सीरीज के बाद इमरान फिर से फौजी के रोल में दिखाई देने वाले है। फिल्म का ट्रेलर शानदार है और इमरान की डॉयलाग डिलवरी भी बवाल है। इमरान हाशमी की एक हिट फिल्म के लिए सालों से तरस रहे है। ऐसे में ग्राउंड जीरो से उन्हें काफी ज्यादा उम्मीदें है।