रुड़की. पुलिस एनकाउंटर में घायल बदमाश अंशुल पुलिस को गच्चा देकर सिविल अस्पताल से फरार हो गया है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं अब कई थानों की पुलिस शातिर बदमाश के तलाश में जुट गई है. इस घटना के बाद पुलिस सवालों के कटघरे में है.

दरअसल, रविवार देर रात भगवानपुर थाना पुलिस को दो बदमाशों की गतिविधियों की सूचना मिली थी. जब पुलिस ने पकड़ने के लिए पहुंची, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में अंशुल को गोली लग गई. जबकि उसका दोस्त फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- ‘प्लीज… हमें मत मारो’, 4 लड़कों ने नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर पीटा, रहम की भीख मांगती रही बच्चियां, फिर भी नहीं पसीजा कलेजा

इसके बाद बदमाश को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. उसे अस्पताल के एक प्राइवेट रूम में रखा गया था और पुलिस के जवान उसकी निगरानी में तैनात थे. सोमवार को सुबह अंशुल ने शौच जाने का बहाना बनाया और पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- बच्चों का भविष्य है, खिलौना नहीं: 1149 प्राइमरी स्कूलों में एक भी टीचर नहीं, CM धामी और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत जी ऐसे गढ़ेंगे नौनिहालों का भविष्य?

एसपी का कहना है कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि अंशुल किस दिशा में फरार हुआ और उसे किसकी मदद मिली. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें