संदीप शर्मा, विदिशा. जिले से धोखाधड़ी मामला सामने आया है. जहां बैंक मैनेजर सहित दो अधिकारी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर महिला के लोन के लाखों रुपये हड़प लिए. पीड़िता ने अब लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत एसपी-कलेक्टर से की है. मामले में एसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

दरअसल, शिक्षा कॉलोनी निवासी रूपवती अहिरवार की मानें तो बैंक ऑफ बडौदा से स्वरोजगार योजना के तहत आटा और मसाला चक्की के लिए लोन स्वीकृत किया गया. बैंक में उसने 1 लाख रुपये एफडी कराई थी, जबकि 50 हजार रुपये अगल से जमा थे. मैनेजर अविनाश कुमार गुप्ता ने रूपवती को लोन से संबंधित दस्तावेज को लेकर बैंक के अधिकारी अशोक बाबू अहिरवार से मिलने के लिए कहा.

इसे भी पढ़ें- खेत में हवस का खेल: 2 आर्केस्ट्रा डांसर से दो दरिंदों ने बुझाई जिस्म की प्यास, फिर…

जब वह अशोक बाबू अहिरवार ने मिलो तो उसने 5 कोरे चेक पर दस्तखत करा लिया. इसके अलावा कुछ अन्य बैंक के कागजों पर दस्तखत करवा लिए. आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने सांठगांठ कर 4,47,000 रुपये निकाल लिए. इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने एसपी और कलेक्टर ने न्याय की गुहार लगाई है. अब देखना होगा कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस क्या एक्शन लेती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H