Jaipur Hit And Run Case Update: राजस्थान की राजधानी में हुए दर्दनाक हिट एंड रन केस में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। मामले में आरोपी उस्मान खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, कांग्रेस पार्टी ने उसे पार्टी से निलंबित कर दिया है।

हादसे के बाद तनाव, धरने पर बैठे परिजन
घटना के विरोध में नाहरगढ़ थाने के बाहर पीड़ित परिजनों और स्थानीय लोगों ने धरना शुरू कर दिया है। वे 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे हैं। हवामहल से बीजेपी विधायक द्वारा प्रस्तावित 10 लाख रुपये के मुआवजे को परिजनों ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद विधायक भी उनके समर्थन में धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा, “यह मामला केवल दुर्घटना नहीं लगती, आरोपी ने संभवतः जानबूझकर ऐसा किया है। सरकार पीड़ितों के साथ है और सख्त कार्रवाई होगी।”
नशे में था आरोपी, 7 किलोमीटर तक मचाई तबाही
यह हादसा सोमवार रात को हुआ, जब एक SUV ने एमआई रोड से लेकर नाहरगढ़ थाना क्षेत्र तक लगभग 7 किलोमीटर में कई लोगों और वाहनों को टक्कर मारी। पुलिस के अनुसार, आरोपी उस्मान खान, जो 62 वर्ष का है और शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का निवासी है, नशे की हालत में था और वाहन पर उसका नियंत्रण नहीं था।
SUV ने सबसे पहले संतोषी माता मंदिर के पास स्कूटी और बाइक सवारों को टक्कर मारी, फिर सड़क पर गिरे लोगों को रौंदते हुए थाने के बाहर खड़े वाहनों से भी भिड़ गई। कार को तब रोका जा सका जब वह एक संकरी गली में फंस गई, जहां स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर उसे पकड़ लिया।
अब तक चार की मौत, कई घायल
हादसे में जिन घायलों को अस्पताल ले जाया गया, उनमें शामिल हैं वीरेंद्र सिंह (48), ममता कंवर (50), मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50), अंशिका (24) और अवधेश पारीक (37)। इनमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी का इलाज सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में जारी है।
कारोबारी और कांग्रेस का सक्रिय सदस्य है आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया है कि उस्मान खान लोहे के हॉस्पिटल बेड, स्ट्रेचर और मेडिकल फर्नीचर बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक है, जो जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित है। उस्मान कांग्रेस का सक्रिय सदस्य रहा है और वर्षों से जयपुर कांग्रेस संगठन में कार्यरत है।
पढ़ें ये खबरें
- CG Morning News : CM विष्णुदेव साय का आज जशपुर दौरा, आज से दो दिवसीय सनातन संस्कृति महासम्मेलन… पढ़ें और भी खबरें
- ‘जल्दी आओ सालों ने लड्डू में कछु मिलाया है…’, कारखाना संचालक ने भेजा वॉयस मैसेज, उसके बाद जो हुआ…
- MP का बढ़ेगा मान: पन्ना के हीरा को मिल सकता है GI टैग, केंद्र कर रहा एग्जामिनेशन रिपोर्ट तैयार
- दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर ही एक की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
- वाहन चेकिंग को लेकर नई गाइडलाइन जारीः बिना वर्दी और बिना बॉडी वॉर्न कैमरे के नहीं होगी चेकिंग, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने 8 पॉइंट में दिए निर्देश