अजय शास्त्री, बेगूसराय. जिले में संदेहास्पद स्थिति में एक नाबालिग का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के पिता के द्वारा अपने ही भाई जितेंद्र कुमार पर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के सम्शीपुर वारिसनगर की दियारा की है।

भाई ने दी थी जान से मारने की धमकी

मृतक की पहचान समसीपुर वारिसनगर निवासी सेठों महतों के पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई है। सेठों महतो ने बताया कि, उसका अपने ही भाई जितेंद्र कुमार से जमीनी विवाद चल रहा था और इसको लेकर कई बार जितेंद्र कुमार के द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि, जितेंद्र कुमार गलत प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा शराब का कारोबार भी करता है।

सेठों महतों ने कहा कि, कुछ दिन पूर्व जब वह प्रदेश में था उसी वक्त जितेंद्र कुमार ने अपने पिता के साथ मिलकर पुश्तैनी जमीन बेच ली और सारा पैसा दोनों पिता पुत्र रख लिए और जब इसका विरोध सेठों महतो के द्वारा किया गया तब जान से मारने की धमकी दी गई।

हत्या कर शव को लटकाने का आरोप

अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी वजह से बीते शाम जितेंद्र कुमार ने मृतक सुनील कुमार को अकेले पाकर पहले उसकी हत्या कर दी और फिर उसके शव को छत में टांग दिया। फिलहाल घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- मधुबनी में तेज रफ्तार वैन ने चाय पी रहे चार लोगों को रौंदा, 2 की दर्दनाक मौत, दो गंभीर रूप से घायल, चालक गिरफ्तार