PBKS vs CSK IPL 2025: आईपीएल में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने हैं। PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है।

आईपीएल के मौजूदा सीज़न के अपने शुरुआती 3 मैचों में से 2 में जीत दर्ज कर चुकी PBKS अंक तालिका में 4 अंकों के साथ फिलहाल चौथे स्थान पर है। वहीं, 4 मैचों में से सिर्फ 1 जीत दर्ज करने वाली ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली CSK की टीम इस समय 2 अंकों के साथ 9वें पायदान पर है। PBKS को शुरुआती दो मैचों में लगातार जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं CSK पहला मुकाबला जीतने के बाद हार की हैट्रिक लगा चुकी है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को किसी भी हाल में जीतकर वापसी करने की कोशिश करेंगी।

बता दें कि यह मैच आज शाम 7:30 बजे से चंडीगढ़ के यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले आइए यादवेंद्र सिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, PBKS बनाम CSK के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी ज़रूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

कॉन्वे और रचिन को दिखाना होगा दम

चेन्नई को अगर अच्छी शुरुआत चाहिए, तो ओपनर्स डेवन कॉन्वे और रचिन रवींद्र को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अब तक ये जोड़ी उतना असर नहीं छोड़ पाई है, लेकिन पंजाब के खिलाफ ये बदल सकता है।

धोनी पर फिर उम्मीदें, लेकिन सवाल भी

धोनी भले ही टीम में फिनिशर की भूमिका में हों, लेकिन इस सीजन उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं। दिल्ली के खिलाफ पिछला मैच फैंस के लिए थोड़ा निराशाजनक रहा था। लेकिन जब भी धोनी बैटिंग करने उतरते हैं, पूरा स्टेडियम उनकी आवाज़ से गूंजता है — और यही उनका कमाल है।

टीम कॉम्बिनेशन बना चिंता की बात

सीएसके ने अब तक 17 खिलाड़ी आज़मा लिए हैं, लेकिन अभी तक परफेक्ट टीम कॉम्बिनेशन नहीं मिल पाया है। यही बात टीम के लिए परेशानी बन रही है।

चहल और श्रेयस से पंजाब को है उम्मीदें

पंजाब किंग्स भी पिछला मैच हार चुकी है, लेकिन उनकी टीम में जोश और फॉर्म दोनों दिख रहा है। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल धोनी के खिलाफ अच्छे रिकॉर्ड में हैं — उन्होंने 10 में से 5 बार उन्हें आउट किया है। श्रेयस अय्यर, प्रभसिमरन और नेहल वढेरा भी अच्छी फॉर्म में हैं।

PBKS बनाम CSK के हेड-टू-हेड आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी?

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए, तो दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 मैच अपने नाम किए हैं जबकि पंजाब किंग्स ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। इन आंकड़ों से साफ है कि जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, तो टक्कर कांटे की होती है। पिछले 5 मैचों में पंजाब किंग्स का दबदबा रहा है। पंजाब ने पिछले 5 मैचों में 4 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि चेन्नई को सिर्फ एक बार जीत नसीब हुई है।

चंडीगढ़ के यादवेंद्र सिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

चंडीगढ़ के यादवेंद्र सिंह स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से मिट्टी की होने की जगह रेत से तैयार की गई है। इससे यहां स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इसी तरह इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए समान अवसर होते हैं। हालांकि, बल्लेबाजों के लिए रन बनाने के लिए नजरें जमानी होती हैं। इस मैदान पर IPL में अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं और सिर्फ एक बार 200 का स्कोर पार हुआ है।

यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में आईपीएल के आंकड़े

यादवेंद्र सिंह स्टेडियम IPL के 6 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने भी 3 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड RR (205/4 बनाम PBKS, 2024) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड PBKS (142 बनाम GT, 2024) के नाम है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 173 रन है।

यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में PBKS बनाम CSK का प्रदर्शन

PBKS ने यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में कुल 6 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 1 मैच में जीत और 5 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। इस मैदान पर PBKS का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा है। PBKS ने इस मैदान पर अपनी इकलौती जीत IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 4 विकेट से दर्ज की थी। CSK ने इस मैदान पर अब तक कोई मैच नहीं खेला है।

PBKS और CSK दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)

रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज

पंजाब किंग्स (PBKS

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल

पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, विशाक विजयकुमार

मैच कहां देख सकेंगे लाइव?

पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H