इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के विस्थापित ग्राम खामदा में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. 200 वनरक्षक, 5 जेसीबी और 6 ट्रैक्टर की मदद से 18 हेक्टेयर की जमीन से कब्जा हटाया गया. इस दौरान टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा. जिसके बाद पुलिस 4-5 लोगों को पकड़कर थाने ले गई.
दरअसल, 2017 में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से विस्थापित हुए खामदा गांव के ग्रामीणों के लिए जमीन आवंटित की गई थी. वहां विस्थापितों ने मकान तो बना लिए, लेकिन उन्हें खेती के लिए जो भूमि दी थी, उस पर छिंदवाड़ा से आए कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था. टीम ने अतिक्रमण हटाने के बाद तार फेंसिंग के साथ नाली बनाई गई. खेत से मूंग, चने की फसल को भी जेसीबी और ट्रैक्टर चलाकर उखाड़ फेंका.
इसे भी पढ़ें- ‘साहब…पैसे हड़प लिए’, बैंक मैनेजर समेत 2 ने लाखों रुपये किए पार, अब इंसाफ के लिए भटक रही पीड़िता
SDM नीता कोरी ने बताया कि खामदा में विस्थापित आदिवासियों को साल 2017 से जमीन उपलब्ध करानी थी. यह बात सामने आ रही थी कि वहां छिंदवाड़ा के आदिवासियों ने अतिक्रमण कर लिया है. जिसे हटाने के लिए फॉरेस्ट,पुलिस और राजस्व की संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान करीब 44 एकड़ जमीन अतिक्रमणकारियों से खाली कराकर 23 परिवारों पलब्ध कराई है. जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक