लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी सरकार गेंहू की बंपर खरीदी कर रही है. अप्रैल के पहले हफ्ते में ही 1 लाख टन से ज्यादा गेहूं की खरीदी हो गई है. गेंहू खरीद सत्र में 3,56,797 किसान पंजीकृत हैं. प्रदेश के 5 हजार 780 खरीदी केंद्रों पर अब तक 20 हजार 409 किसानों से गेहूं खरीदा गया है. खरीदी केंद्रों पर 105.90239 हजार मीट्रिक टन गेहूं भंडारण किया गया है.

बता दें कि गेहूं की फसल की कटाई के पहले से ही गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क किया गया. जिसमें किसानों से सरकारी खरीदी केंद्र पर गेहूं बिक्री करने के लॉलिए उन्हें प्रेरित किया गया था. पंजीकरण और सत्यापन की व्यवस्था में भी व्यापक सुधार हुआ है. जिसके बाद अब पंजीकृत किसान बिना सत्यापन 100 क्विंटल तक गेंहू बेच सकता है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : ट्रेन की चपेट में आने से 3 की मौत, चौखंडी रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा
सत्यापन के बाद उत्पादकता के आधार पर किसानों को अब 3 गुना तक गेंहू बेचने की सुविधा है. पहली बार मोबाइल खरीदी केंद्रों के माध्यम से भी खाद्य विभाग किसान के खेत तक पहुंचा है. कटाई के साथ ही मौके पर ही गेंहू की तौलाई की जा रही है. CM योगी के निर्देश पर अवकाश के दिनों में भी क्रय केन्द्र खुले हुए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें