इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां ये खूंखार जानवर जंगलों से निकलकर सडकों पर पहुंच जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है नर्मदापुरम से, जहां रात के अंधेरे में एक बाघ सड़क पर दबे पांव नाइट वॉक करता नजर आया। जैसे ही कुछ लोगों की इस पर नजर पड़ी, उन्होंने इस मंजर को अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसका पीछा करने लगे। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
‘गाड़ी आगे मत बढ़ाना’, सड़क पर अचानक आ गए कई बाघ, फिर रात के अंधेरे में जो हुआ, देखें Video
वायरल वीडियो बाबई के पास बागड़ा तवा का बताया जा रहा है जहां मंगलवार रात जंगल से निकलकर बाघ सड़क पर आ गया। इस रास्ते से जवारा विसर्जित कर घर लौट रहे लोगों के सामने बाघ आ गया। सड़क पर टाइगर के घूमने को खबर लगते ही वहां से गुजरने वाले समेत ग्रामीणों में दहशत फैल गई। कुछ ग्रामीणों ने सड़क पर घूमने वाले बाघ की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी है।
प्यासे चीतों को पानी पिलाने का मामला: प्रबंधन ने ड्राइवर को पहले हटाया, अब लौटाई नौकरी, जानें क्यों बदला फैसला?
बताया जा रहा है कि तवा बाघ का बैकवाटर गर्मी के कारण कम होने से सतपुडा टाइगर रिजर्व का बाघ रिजर्व क्षेत्र से निकलकर सड़क पर आया गया होगा। बहुत दूर तक बाघ बागड़ा तवा की सड़क पर चलता रहा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें