IPL 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 18 रन से हराकर सीज़न की तीसरी जीत दर्ज की। यह मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 219/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में CSK की टीम 201/5 तक ही पहुंच सकी।

इस धमाकेदार जीत के असली हीरो बने पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज़ प्रियांश आर्य, जिन्होंने अपनी पहली ही IPL सेंचुरी में रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी।

टीम मुश्किल में थी, तब प्रियांश ने मोर्चा संभाला

जब पंजाब का स्कोर 83 रन पर 5 विकेट था, तब लग रहा था कि टीम 150 भी नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन तभी प्रियांश आर्य ने तूफानी अंदाज़ में पारी को संभाला और सिर्फ 42 गेंदों में 103 रन ठोक दिए, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल थे। उन्होंने शशांक सिंह के साथ सिर्फ 34 गेंदों में 71 रन की पार्टनरशिप कर टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया।

प्रियांश आर्य के नाम दर्ज हुए ये बड़े रिकॉर्ड:

  • आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय (ओवर के लिहाज़ से) – सिर्फ 12.5 ओवर में शतक पूरा कर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा (2016 में कोहली ने 13.3 ओवर में शतक जड़ा था)।
  • आईपीएल में शतक लगाने वाले 8वें अनकैप्ड खिलाड़ी
  • दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज़, जिन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में सेंचुरी पूरी की
  • IPL में सबसे तेज शतक लगाने वालों की सूची में 4वें नंबर पर पहुंचे, उनसे तेज केवल क्रिस गेल (30 गेंद), युसुफ पठान (37 गेंद) और डेविड मिलर (38 गेंद)
  • पावरप्ले में 50+ रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी

कौन हैं प्रियांश आर्य?

प्रियांश आर्य पहली बार तब चर्चा में आए जब दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के जड़कर तहलका मचा दिया था। इस लीग में उन्होंने ओपनिंग करते हुए 2 तूफानी शतक और कुल 608 रन बनाए। साथ ही 10 पारियों में 43 छक्के जड़कर टॉप रन स्कोरर बने।

पंजाब ने 3.8 करोड़ में खरीदा, गंभीर से भी है कनेक्शन

DPL में शानदार प्रदर्शन के बाद, IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में प्रियांश को खरीदने के लिए कई टीमों में होड़ मची। अंततः पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। दिल्ली के रहने वाले प्रियांश का गौतम गंभीर से खास कनेक्शन है वे गंभीर के कोच संजय भारद्वाज से ही ट्रेनिंग लेते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H