बिजनौर. उत्तरप्रदेश के बिजनौर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसे जानकर आप सिहर उठेंगे. कीरतपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में घरवालों ने ही अपने एक सदस्य को मौत के घाट उतार दिया. मामला संपत्ति से जुड़ा हुआ था. युवक अपने हिस्से की 10 से 12 बीघा जमीन गौसेवा से संबंधित किसी संस्था को दान देना चाहता था. लेकिन घरवाले इसके खिलाफ थे. जिसके परिणाम स्वरूप परिजनों ने युवक की हत्या कर दी.

पुलिस के मुताबिक परिजनों ने युवक को पहले नींद की 10 गोलियां दी. इसके बाद युवक का सिर काट दिया. इसके बाद शव को छिपाने के लिए परिजनों ने घर में ही एक गड्ढा खोदा. लेकिन इससे पहले वो लोग शव को छिपाते, उनका भंडा फूट चुका था. युवक के मामा ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की शिकायत की. मामा ने पुलिस को बताया कि युवक ते पिता, उसकी सौतेली मां, सौतेला भाई, बहन और उसके पति ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें : होटल में मौत को न्योता: गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे आशिक ने खुद को किया आग के हवाले, फिर जो हुआ…

पिता पर पहले से ही दर्ज हैं 9 केस

मामले में पुलिस ने मृतक के पिता बलराज, सौतेली मां मधुबाला और सौतेले भाई मानव को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक बलराज का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला और बलवा जैसे गंभीर धाराओं में करीब 9 केस पंजीबद्ध हैं.