चंद्रकांत/बक्सर: जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र स्थित जमुआंव गांव में सोमवार की रात अपराधियों ने चोरी की कोशिश के दौरान फायरिंग कर दी, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई. घटना सुबह करीब 2 बजे की है जब कुछ अज्ञात अपराधी गांव निवासी श्याम नारायण सेठ की दुकान का शटर काटकर चोरी का प्रयास कर रहे थे. ग्रामीणों के शोर मचाने पर चोरों ने बंदूक निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे कुछ देर के लिए गांव में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. हालांकि कुछ ग्रामीणों ने साहस दिखाया और एक चोर को दौड़ाकर पकड़ लिया. बाद में उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

घटना के बाद भाग निकले

घटना की सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के कब्जे से पकड़े गए घायल अभियुक्त को अपने साथ ले जाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के धनपुरा गांव निवासी किशन लाल के 61 वर्षीय पुत्र राम सिंह के रूप में की है. पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ 5 और साथी भी थे, जो सभी बदायूं जिले के ही रहने वाले हैं और घटना के बाद भाग निकले.

अपराधियों ने की फायरिंग 

ग्रामीणों के अनुसार दुकान में चोरी करने पहुंचे अपराधियों की संख्या 8 से 10 के बीच थी. 4 से 5 चोर दुकान के भीतर घुसे थे, जबकि अन्य बाहर निगरानी में खड़े थे. जब एक ग्रामीण की नजर दुकान पर गई, तो उसने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनते ही बाहर खड़े अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. ग्रामीणों का दावा है कि 4 से 5 राउंड फायरिंग की गई. इससे गांव के लोग डर के मारे घरों में दुबक गए, लेकिन कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाकर एक आरोपी को दबोच लिया.

ठिकानों पर की जा रही छापेमारी

पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और कारतूस के खाली खोखे बरामद किए हैं. थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि मौके पर से अन्य आपराधिक साक्ष्य भी जुटाए गए हैं और फरार आरोपियों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर अन्य अपराधियों की पहचान कर जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जांच में जुटी पुलिस 

इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल बना हुआ है. वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस से रात में गश्ती बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोरी की घटना में स्थानीय लोगों की भी कोई संलिप्तता तो नहीं है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सहरसा से भागलपुर जा रही बस को ट्रक ने सामने से मारी टक्कर, 3 की मौत, 10 की हालत गंभीर