Vivo X200 Ultra: Vivo ने आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है कि उसका बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Vivo X200 Ultra चीन में 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस प्रीमियम डिवाइस के डिज़ाइन और कलर ऑप्शंस सहित कई दिलचस्प जानकारियाँ साझा की हैं.

Also Read This: अब आपकी चैट और मीडिया रहेंगे पूरी तरह प्राइवेट, WhatsApp ला रहा है नया सिक्योरिटी फ़ीचर…

“जेब में कैद स्मार्ट कैमरा, जो कॉल भी करता है”

Vivo के प्रोडक्ट वाइस प्रेसिडेंट हुआंग ताओ ने X200 Ultra को “एक ऐसा पॉकेट स्मार्ट कैमरा जो कॉल भी कर सकता है” बताया है, जिससे स्पष्ट है कि यह फोन विशेष रूप से कैमरा-केंद्रित होने वाला है.

Vivo X200 Ultra के कलर ऑप्शंस

फोन को तीन रंगों में लॉन्च किया जाएगा:

  • ब्लैक
  • व्हाइट/सिल्वर (ग्लास के नीचे विशेष पैटर्न)
  • रेड (सिंपल और बोल्ड फिनिश)

तीनों वेरिएंट्स में ग्लास बैक पैनल है, जिससे इसका लुक और फील काफ़ी प्रीमियम प्रतीत होता है.

Also Read This: Aadhaar App: आ गया आधार एप, अब कार्ड की जरूरत नहीं, QR कोड से होगा सारा काम, जानें ये कैसे करेगा काम?

कैमरा स्पेसिफिकेशन – फोटोग्राफी का नया युग

  • प्राइमरी कैमरा: 50MP Sony LYT-818 सेंसर
  • अल्ट्रा-वाइड कैमरा: 50MP Sony LYT-818
  • टेलीफोटो कैमरा: 200MP Samsung ISOCELL HP9 पेरिस्कोप लेंस
  • क्लासिक पोर्ट्रेट मोड्स: 35mm, 50mm, 85mm और 135mm

Vivo के अनुसार, नया HP9 सेंसर बेहतर अपर्चर और लाइट इनटेक के साथ आता है, जिससे नाइट फोटोग्राफी में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा.

अन्य संभावित फीचर्स (Vivo X200 Ultra)

  • डिस्प्ले: 6.82 इंच Quad-Curved AMOLED स्क्रीन
  • रिफ्रेश रेट: 120Hz
  • प्रोसेसर: Snapdragon 8 Elite (Ultra मॉडल में)
  • बैटरी: 6000mAh
  • फास्ट चार्जिंग: 90W वायर्ड, 30W वायरलेस
  • रेटिंग: IP68 और IP69 (डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए)

Vivo X200 Ultra: भारत में लॉन्च?

फिलहाल विवो X200 अल्ट्रा केवल चीन में 21 अप्रैल को लॉन्च होगा. भारत और अन्य देशों में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Also Read This: Nothing का नया बजट स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानें क्या हो सकता है खास…