RTE Lottery 2025: राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी पहल के तहत शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार (RTE) के अंतर्गत बुधवार को ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। इस लॉटरी के माध्यम से राज्य के 3 लाख से अधिक बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त प्रवेश मिलेगा।

राज्यभर के 34,799 पात्र निजी विद्यालयों में यह लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न हुई, हालांकि 2,939 स्कूलों में किसी भी बच्चे ने आवेदन नहीं किया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर स्थित शिक्षा संकुल से लॉटरी प्रक्रिया की शुरुआत की और चयनित बच्चों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं।
कैसे देखें रिजल्ट?
अभिभावक http://www.rajpsp.nic.in/ पोर्टल पर जाकर ‘अभ्यर्थी प्राथमिकता क्रम’ सेक्शन में अपने आवेदन आईडी व मोबाइल नंबर के माध्यम से वरीयता सूची में अपने बच्चे की स्थिति देख सकते हैं।
तीन लाख से अधिक आवेदन:
- कुल आवेदन: 3,08,064
- बालक: 1,61,816
- बालिका: 1,46,241
- थर्ड जेंडर: 7
RTE अपीलों के समाधान के लिए नया पोर्टल:
शिक्षा मंत्री ने यह भी घोषणा की कि आरटीई से संबंधित अपीलों के शीघ्र समाधान के लिए एक नया पोर्टल प्रस्तावित किया गया है। इसमें अभिभावक और स्कूल दोनों ही शिकायतें दर्ज कर सकेंगे। यह पोर्टल पारदर्शिता और त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करेगा।
महत्वपूर्ण तिथियां:
- 9 से 15 अप्रैल: अभिभावकों की ऑनलाइन रिपोर्टिंग
- 21 अप्रैल तक: दस्तावेज सत्यापन और स्कूल द्वारा जांच
- 22 अप्रैल: बिना आपत्ति वाले छात्रों का त्वरित प्रवेश
- 5 मई तक: रिजेक्शन रिक्वेस्ट की अंतिम तिथि
- 9 मई से 15 जुलाई: पोर्टल पर बची हुई RTE सीटों पर चयन
शिक्षा शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने बताया कि पिछले वर्ष केवल 16-17% आवेदनों पर आपत्ति आई थी। इसलिए जिन आवेदनों पर कोई आपत्ति नहीं है, उन्हें 22 अप्रैल से ही स्कूलों में प्रवेश दिया जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
पढ़ें ये खबरें
- RCB vs PBKS IPL 2025 : पंजाब किंग्स की धमाकेदार जीत, बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया
- राजधानी में कारोबारी के अपहरण की अफवाह से मचा हड़कंप, निकला धोखाधड़ी का फरार आरोपी
- गांधी सागर अभयारण्य से चीता प्रोजेक्ट का होगा विस्तार: केंद्रीय वन मंत्री ने एमपी सरकार के साथ की समीक्षा, CM डॉ मोहन बोले- 20 अप्रैल को छोड़े जाएंगे चीते
- कम होगी दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी, देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन को CRS की मिली हरी झंडी
- कमाने गया था युवक, पाकिस्तानी सेना ने बना लिया बंदी, यातना की वजह से दे दी जान, अब भी जेल में बंद हैं सात लोग