नैनीताल. जिले से बाप और बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां पिता ने अपनी 10 साल की बेटी को हवस की शिकार बनाया है. जब मासूम ने यह बात अपनी मां को बताई तो वह भी सन्न रह गई. आरोप है कि जान से मारने की धमकी देकर कई बार बेटी से दरिंदगी की है. पीड़िता के मां के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
बता दें कि यह मामला मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र का है. दरअसल, बच्ची मां काम पर जाती थी. इस मौके का फायदा उठाकर दरिंदा बाप वारदात को अंजाम देता था. पीड़िता गुमशुम रहती थी. उसने एक दिन हिम्मत कर अपनी मां को आपबीती बताई. लेकिन उसने बेटी की बातों को नजरअंदाज कर दिया. मासूम ने फिर मां को सच बताया, जिस सुनकर उसके होश उड़ गए.
इसके बाद मंगलवार को वह बेटी के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है, लेकिन दरिंदा फरार चल रहा है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें