योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना की बेटी लवली डण्डौतिया की दहेज प्रताड़ना में भिंड में हुई हत्या के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार की शाम इस घटना के खिलाफ सर्वसमाज के लोग जुटे। शहर के मुख्य बाजार, मुख्य सड़कों से कैंडल मार्च निकालकर दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और फांसी की मांग की गई।
READ MORE: विशेष समुदाय के युवकों की दबंगई: रेस्टोरेंट के कर्मचारी को बेरहमी से पीटा, हिंदू समाज का फूटा गुस्सा
FIR के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार बता दे कि मुरैना के महावीरपुरा निवासी राकेश डण्डौतिया की बेटी लवली की शादी भिंड के कॉलेज संचालक राजेश शर्मा के बेटे आलोक शर्मा से हुई थी। मृतका के पिता का आरोप है, कि दहेज प्रताड़ना में 2 अप्रैल को लवली की हत्या करके मामले को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास हुआ। इस मामले में तीन दिन पहले भिंड के कोतवाली थाने में मृतका लवली के पति आलोक, ससुर राजेश शर्मा के अलावा सास, देवर, देवरानी, तीन ननद व दो ननदेऊ पर दहेज हत्या का केस हुआ। लेकिन पुलिस अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी।
READ MORE: ‘गर्दन लटक चुकी थी, नाक से खून बह रहा था’, कोर्ट में पेशी के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, छावनी में तब्दील हुआ अस्पताल
हत्यारों को फांसी देने की मांग
इसी के खिलाफ बुधवार की शाम हजारों लोग जुटे। महावीरपुरा से हाथों में मोमबत्ती और लवली के हत्यारों की गिरफ्तारी, फांसी दिए जाने की मांग लिखी तख्तियां लेकर गोपीनाथ की पुलिया, सदर बाजार, पुल तिराहा, पुरानी कलेक्टोरेट, जिला अस्पताल के सामने से होते हुए शहीद संग्रहालय पर जुटे। यहां लवली को श्रद्धांजलि दी गई। इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मंत्री गिर्राज डंडौतिया, पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार, पूर्व विधायक बलबीर डंडौतिया ,ननि सभापति राधारमण डण्डौतिया आदि शामिल थे, सभी ने लवली की हत्या के आरोप लगाते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी व फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें