कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में फ्लाइट कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर आज एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली से आए एयर इंडिया एक्सप्रेस के उच्च अधिकारी शामिल हुए। वर्कशॉप में मंत्री राकेश सिंह समेत शहर के तमाम दिग्गजों ने अफसरों के सामने शहर की फ्लाइंग पोटेंशियल का खाका रखा। इस कार्यशाला में शहर के सभी सेक्टर के बड़े उद्योगपति शामिल हुए।
READ MORE: CM डॉ. मोहन ने पत्नी के लिए खरीदी बाग प्रिंट की साड़ी, पर्स निकालकर महिला समूह को दिए पैसे, श्रीराम की एकमात्र चतुर्भुज प्रतिमा के किए दर्शन
इस दौरान तमाम उद्योगपतियों ने जबलपुर से अलग-अलग शहर की कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग रखी। बता दें कि जबलपुर एयरपोर्ट के कैचमेंट एरिया में मध्य प्रदेश के 21 जिले शामिल है। वहीं एडवोकेट जनरल ने भी जुडिशियल सेक्टर की तरफ से दिल्ली, ग्वालियर कनेक्टिविटी की मांग रखी। एयर इंडिया एक्सप्रेस के उच्च अधिकारियों ने भी माना कि जबलपुर में काफी फ्लाइंग पोटेंशियल है। भविष्य की आने वाली योजनाओं में जबलपुर को नई फ्लाइट देने पर विचार किया जाएगा। हाल ही में 500 करोड़ रुपए की लागत से जबलपुर का नया एयरपोर्ट टर्मिनल तैयार हुआ है।
मंत्री राकेश सिंह ने जानें क्या कहा
वर्कशॉप कार्यक्रम के समाप्ति के बाद मंत्री राकेश सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि न केवल जबलपुर, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में एयर कनेक्टिवी बढ़नी चाहिए। मंत्री ने कहा कि जबलपुर में एक सुंदर एयरपोर्ट है, इस दृष्टि से एयर इंडिया एक्स्प्रेस के उच्च अधिकारियों को मैंने जबलपर आमंत्रित किया। इस वर्कशॉप में जबलपुर के एयर कनेक्टिविटी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य की योजनाओं में एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारी जबलपुर को भी शामिल करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें