Rajasthan News: राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2021 में फर्जीवाड़े का मामला एक बार फिर चर्चा में है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ के एसडीएम हनुमान राम को गिरफ्तार किया है। हनुमान राम पर आरोप है कि उसने SI भर्ती परीक्षा में एक अन्य व्यक्ति की जगह डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा दी थी।

कैसे हुआ खुलासा?
यह खुलासा नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा की गिरफ्तारी के बाद हुआ। दोनों ने पूछताछ के दौरान हनुमान राम का नाम लिया, जिसके आधार पर जोधपुर रेंज पुलिस ने मामले की जानकारी SOG को सौंपी। SOG ने जांच के बाद 9 अप्रैल को हनुमान राम को गिरफ्तार कर लिया।
डमी कैंडिडेट बनकर दी थी परीक्षा
जानकारी के अनुसार, हनुमान राम ने नरपतराम की जगह SI भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था। वहीं, नरपतराम की पत्नी इंद्रा ने भी हरखू जाट नाम के उम्मीदवार की जगह पर परीक्षा दी थी। हालांकि इंद्रा ने खुद की भी परीक्षा दी थी लेकिन वह इंटरव्यू में असफल रही, जबकि हरखू जाट चयनित हो गया।
RAS परीक्षा में पाया था 22वां रैंक
गौरतलब है कि हनुमान राम ने 2021 की RAS परीक्षा में 22वां रैंक हासिल किया था और वर्तमान में वह राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी के रूप में कार्यरत था। इससे पहले वह 2018 में सांख्यिकी विभाग में चयनित हुआ था और बाद में RAS की तैयारी करते हुए सफलता पाई।
हनुमान राम फतेहगढ़ में 11 फरवरी 2025 से SDM के रूप में पदस्थापित था। इससे पहले वह चितलवाना, बागोड़ा और शिव जैसे क्षेत्रों में भी उपखंड अधिकारी (SDM) के रूप में सेवाएं दे चुका है।
जांच जारी, और भी हो सकते हैं गिरफ्तार
SI भर्ती परीक्षा घोटाले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और SOG की जांच अब RAS अधिकारियों तक पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं, जिससे राज्य के प्रशासनिक ढांचे की साख पर सवाल उठ रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: जैसलमेर हादसे के बाद सख्त कार्रवाई, निजी ट्रेवल्स ने बंद की उदयपुर-जोधपुर बस सेवा
- Rajasthan News: रॉयल राजविलास के फ्लैट मालिकों को ईडी का दिवाली गिफ्ट, 175 करोड़ की सीज संपत्ति लौटाई
- यूपी में किसानों को दोनों हाथों से लूट रहे दुकानदार, मनमाने दाम पर बेच रहे खाद, शिकायत करने पर अधिकार कह रहे- कोई बात नहीं, सब ठीक है
- कर्नाटक जाति सर्वे में भाग नहीं लेगा नारायण-सुधा मूर्ति परिवार, कहा- ‘हम पिछड़े समुदाय से नहीं’ ; सरकार बोली- मजबूर नहीं कर सकते
- Rajasthan News: देबारी-उमरड़ा स्टेशन के बीच 25 किमी ट्रैक पर बिछेगी दूसरी लाइन