संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के लाडम सराय इलाके में सीबीआई ने जींस कारोबारी के घर पर छापा मारा है। विकास सैनी नाम के कारोबारी के खाते में बीते साल 2.5 करोड़ रुपए जमा हुए थे। अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठगी के मामले में जांच कर रही सीबीआई टीम ने एक युवक से पूछताछ के बाद उसे अपने साथ ले गई।
डिजिटल ठगी के तार युवक से जुड़े
बताया जा रहा है कि करोड़ों की डिजिटल ठगी के तार युवक से जुड़े हो सकते हैं। छापेमारी की कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा गया, किसी को भनक तक नहीं लगने दी गई। परिजनों ने सीबीआई के जाने के बाद इस कार्रवाई की पुष्टि की।
READ MORE : ‘बहुजन वोट को पाने के लिए राजनीतिक दल कर रहे छलावा’, मायावती ने भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- इनका रवैया हमेशा से बहुजन विरोधी
यूपी के कई जिलों में छापेमार कार्रवाई
सीबीआई जांच में यह बात सामने आई है कि यह नेटवर्क काफी बड़ा है। इस मामले में सीबीआई ने यूपी के कई जिलों में छापेमार कार्रवाई की। मुरादाबाद की नगर पंचायत महमूदपुर भी सीबीआई की टीम पहुंची हुई है। जहां, एक मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वह विकास का बहनोई है।
READ MORE : हत्यारों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजरः 200 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में की गई कार्रवाई, किसान नेता, बेटे और भाई को सुलाई थी मौत की नींद
एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि डिजिटल फ्रॉड के मामले में यह कार्रवाई की गई है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई उन लोगों की जांच कर रही है। जिनके खातों में बड़ी रकम जमा हुई है। जिसके जरिए डिजिटल फ्रॉड के मास्टरमाइंड तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें